VIRAL: सोनू सूद से इंटरनेट स्पीड बढ़वाने की शख्स ने लगायी गुहार, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब…
sonu sood interesting reply to twitter user asking to increase internet speed: सिने एक्टर अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए दिन रात जिस जुनून के साथ जुटे रहे, उसके बाद तो मानो हर कोई उनसे यही उम्मीद करने लगा है कि वे हर किसी की सहायता करेंगे. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेवजह की चीजों के लिए उनसे मदद मांगने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ है.
Sonu Sood Reply: सिने एक्टर अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए दिन रात जिस जुनून के साथ जुटे रहे, उसके बाद तो मानो हर कोई उनसे यही उम्मीद करने लगा है कि वे हर किसी की सहायता करेंगे. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेवजह की चीजों के लिए उनसे मदद मांगने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ है.
दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने मजाकिया लहजे में सोनू सूद से इंटरनेट स्पीड बढ़वाने को लेकर ट्वीट किया. इस पर सोनू ने भी यूजर को मजेदार जवाब दे दिया है. यूजर ने उनसे कहा- सोनू सूद कृपया मेरे मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मेरी मदद करें …!!
इस पर सोनू ने जवाब में लिखा- क्या आप कल सुबह तक मैनेज कर पाएंगे? अभी किसी का कंप्यूटर ठीक कराने में, किसी की शादी फिक्स कराने में, किसी की ट्रेन टिकट कंफर्म कराने में, किसी के यहां पानी की दिक्कत ठीक करवाने में थोड़ा व्यस्त हूं. लोगों ने मुझे इतने जरूरी काम दे रखे हैं.
Can you manage till tomorrow morning? right now busy with getting someone’s computer repaired, someone’s marriage fixed, getting someone’s train ticket confirmed, someone’s house’s water problem. Such important jobs people have assigned to me 😜😂😂🙏 कृपा ध्यान दें। https://t.co/Ks4TF9yqHR
— sonu sood (@SonuSood) August 14, 2020
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के अलावा सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इससे पहले भी इस तरह के कुछ यूजर्स को उन्हीं की भाषा में जवाब दे चुके हैं. यूजर्स के ट्वीट्स का जवाब देने के लिए भी सोनू तारीफ बटोर चुके हैं. उनका ह्यूमरस अंदाज लोगों में मशहूर हो चुका है.
Also Read: सोनू सूद संग मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, यहां देखें Photo और Video
मालूम हो कि हाल ही में सोनू ने एक स्टूडेंट को यूपीएससी की किताबें दिलवाने में मदद की. वहीं, पिछले दिनों दक्षिण भारत के एक किसान परिवार का वीडियो सामने आया था जिसमें एक मजबूर बाप अपनी बेटियों से खेत की जुताई करवा रहा था. सोनू ने उन्हें भी मदद देते हुए उनके यहां ट्रैक्टर भिजवाया. सोनू ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों के उनके घर जाने का इंतजाम किया था. अब वे विदेश में फंसे छात्रों को वापस घर लाने में लगे हुए हैं.
बताते चलें कि सोनू सूद ने हाल ही में मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड डोनेट किये हैं. इसका जिक्र महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट के जरिये दी थी. इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान मदद की कहानियों पर सोनू सूद जल्द ही एक किताब प्रकाशित करने वाले हैं.
Posted By: Budhmani Minj