profilePicture

Pagal Nahi Hona Song: सोनू सूद का नया गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया, YouTube पर कर रहा ट्रेंड

Sonu Sood Pagal Nahi hona song : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के जिस सॉन्ग का इंतजार फैंस को बेताबी से था, वो रिलीज हो गया. 'पागल नहीं होना' नाम के गाने से एक्टर ने अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू कर दिया है. इस गाने में उनके साथ सिंगर सुनंदा शर्मा हैं. गाने को जानी ने लिखा और अवी सरा ने कंपोज़ किया है. रिलीज होने के साथ ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. अब तक इस गाने पर 9,651,805 से ज्यादा व्यूज आ चुके है और लगातार व्यूज बढ़ते ही जा रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 11:09 AM
an image

Sonu Sood Pagal Nahi hona song : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के जिस सॉन्ग का इंतजार फैंस को बेताबी से था, वो रिलीज हो गया. ‘पागल नहीं होना’ नाम के गाने से एक्टर ने अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू कर दिया है. इस गाने में उनके साथ सिंगर सुनंदा शर्मा हैं. गाने को जानी ने लिखा और अवी सरा ने कंपोज़ किया है. रिलीज होने के साथ ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. अब तक इस गाने पर 9,651,805 से ज्यादा व्यूज आ चुके है और लगातार व्यूज बढ़ते ही जा रहे है.

Pagal Nahi Hona (Official Video) Sunanda Sharma | Sonu Sood | Jaani | Avvy Sra | B2gether | Sky

‘पागल नहीं होना’ गाने में सोनू सूद एक एक आर्मी ऑफिसर के अवतार में है. सॉन्ग रिलीज होने से पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किया था. बता दें कि सोनू सूद लॉकडाउन में आम जनता के बीच काफी मशहूर हुए थे. वहीं, सुनंदा पंजाबी गानों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में गा चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version