KBC Karamveer में नजर आने वाले हैं सोनू सूद, करने वाले हैं ये काम

KBC Karamveer, Sonu Sood in KBC Karamveer: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले केबीसी कर्मवीर (KBC Karamveer) में नजर आने वाले हैं. इस शो में सोनू अपनी आने वाली पुस्तक I’m no Messiah को लॉन्च करने वाले हैं. आपको बता दें सोनू के साथ आज के एपिसोड में करमवीर पद्मश्री करीमुल हक और प्रशांत गाडे के साथ एक हॉटसीट पर बैठने के लिए तैयार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2021 5:12 PM

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले केबीसी कर्मवीर (KBC Karamveer) में नजर आने वाले हैं. इस शो में सोनू अपनी आने वाली पुस्तक I’m no Messiah को लॉन्च करने वाले हैं. आपको बता दें सोनू के साथ आज के एपिसोड में करमवीर पद्मश्री करीमुल हक और प्रशांत गाडे के साथ एक हॉटसीट पर बैठने के लिए तैयार हैं.

सोनू ने किया ट्वीट, बताया अपने किताब के बारे में

एक्टर ने ट्वीट के जरिए बताया कि नया साल शुरू करने का एक तरीका क्या है. यहां मैं भारत के सबसे प्रशंसित और प्रिय व्यक्तियों में से एक के साथ हूं- अमितजी ने हमें आज रात 9 बजे केबीसी (KBC Karamveer) में अपनी किताब का अनावरण करते हुए पकड़ा, I’m no Messiah. वैश्विक बिरादरी के आसपास सभी के लिए खुश शुरुआत. जो अच्छा लगे उसे करते रहो.

महानायक ने कुछ ऐसे देने वाले हैं करमवीर का परिचय

करमवीर का परिचय देते हुए, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते हैं, ‘भले ही दुनिया उनकी धार्मिकता को मानवता का नाम देगी, लेकिन हम इसे’ हिंदुस्तानी ‘नाम देते हैं. कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने वाले पहले व्यक्ति को ‘बाइक एम्बुलेंस दादा’ नाम से करमवीर करिमुल हक कहा जाता है. वास्तव में, लगभग 25 साल पहले, उसने अपनी माँ को खो दिया क्योंकि वह एम्बुलेंस का खर्च नहीं उठा सकती थी. उनके जीवन की इस घटना ने उनके जीवन को बदल दिया. चाय बागान में काम करने वाले हक ने जरूरतमंदों के लिए मुफ्त बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है.

आपको बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में आम जनता के बीच काफी मशहूर हुए. मुंबई में फंसे भारत के विभिन्न राज्यों के मजदूरों को उन्होंने बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए मंजिल तक पहुंचाया है. सोनू ने वैसे तो बॉलीवुड में अपनी शुरूआत एक अभिनेता के रूप में कि थी, पर 2010 में रिलीज दबंग में उनके द्वारा निभाए गए खलनायक कि भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया और बाद में उन्होंने शूटआउट एट वडाला और एंटरटेंमेंट जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version