Sookshmadarshini Box Office: मलयालम सिनेमा का एक और बड़ा धमाका, 2 हफ्ते में इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ने कर डाली जबरदस्त कमाई
सूक्ष्मदर्शिनी एक फैमिली ड्रामा और सस्पेंस थ्रिलर से भरी हुई फिल्म है जिसने 2 हफ्तों में 44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जो इसे सुपरहिट बनाता है.
Sookshmadarshini Box Office: सूक्ष्मदर्शिनी , जिसे 22 नवंबर को रिलीज किया गया था, मलयालम सिनेमा में एक बड़ा हिट बनकर सामने आई है. फिल्म ने सिर्फ 2 हफ्तों में 44 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. M C जीथीं के निर्देशन में बनी इस मिस्ट्री थ्रिलर ने दर्शकों को अपनी दमदार कहानी और स्टार-कास्ट से बांधे रखा. बेसिल जोसफ और नजरिया नाजिम की जोड़ी ने इस फिल्म में कमाल का काम किया है, जो अल्फ्रेड हिचकॉक की 1954 की क्लासिक रियर विंडो से इंस्पायर्ड है.
भारत और विदेशों में शानदार प्रदर्शन
सूक्ष्मदर्शिनी ने भारतीय सिनेमाघरों में अब तक 25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इंटरनेशनल मार्केट से 19 करोड़ रुपये का योगदान हुआ है. कुल मिलाकर, फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और 45 करोड़ के आंकड़े को छूने के करीब है.
फैमिली ड्रामा और थ्रिलर का जबरदस्त मेल
फिल्म की कहानी में फैमिली ड्रामा और सस्पेंस का परफेक्ट बैलेंस दिखता है. यही वजह है कि दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया है. फिल्म का म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी इसके मजबूत पक्षों में से हैं.
पुष्पा 2 से होगी टक्कर?
पुष्पा 2: द रूल की रिलीज के बाद सूक्ष्मदर्शिनी को एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मलयालम सिनेमा में इसकी अब तक की मजबूत पकड़ इसे सुपरहिट की लिस्ट में शामिल कर चुकी है. खासकर केरल में, फिल्म ने 13 दिनों में 20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इसकी सफलता को और पुख्ता करता है.
सूक्ष्मदर्शिनी का भविष्य
यह देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 के रिलीज़ के बाद यह फिल्म अपने कलेक्शन को बनाए रख पाती है या नहीं. फिलहाल, फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े इसे 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनाते हैं.