profilePicture

Soundarya Death: हादसा या बदला! 22 साल बाद सौंदर्या की मौत को लेकर पति का खुलासा, बोले- संपत्ति के संबंध में…

Soundarya Death: 'सूर्यवंशम' फेम एक्ट्रेस सौंदर्या की साल 2004 में प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत हो गई थी. अब 22 साल बाद उनकी मौत को हादसा नहीं, बल्कि हत्या बताया जा रहा है, जिसमें साउथ एक्टर मोहन बाबू का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, इस मामले पर सौंदर्या के पति जीएस रघु ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है और पूरा सच बताया है.

By Sheetal Choubey | March 14, 2025 8:15 PM
an image

Soundarya Death: ‘सूर्यवंशम’ फिल्म में अमिताभ बच्चन की आईएएस वाइफ का किरदार निभाने वाली दिवंगत एक्ट्रेस सौंदर्या की 22 साल पहले प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की मौत जिस दौरान हुई थी तब वह प्रेग्नेंट थीं. अब सालों बाद यह दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत हादसे की वजह से नहीं, बल्कि बदले की आग में की गई थी और इसके लिए साउथ के स्टार विलेन मोहन बाबू का नाम सामने आया है. हालांकि, इस मामले पर सौंदर्या के पति ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है.

जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या?

एक्ट्रेस सौंदर्या का साल 2004 में निधन हो गया था. हाल ही में आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में सुपरस्टार मोहन बाबू के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई, जिसके अनुसार सौंदर्या की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी. इसमें मोहन बाबू का नाम सामने आया क्योंकि उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अब, इस मामले पर सौंदर्या के पति जीएस रघु ने सफाई दी है और इन खबरों को ‘बेबुनियाद’ करार किया है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

‘कोई जमीनी लेन-देन नहीं हुआ है’

तेलुगु360 के मुताबिक, जीएस रघु ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें लिखा है, “पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद में संपत्ति को लेकर मोहन बाबू सर और सौंदर्या के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. मैं इस बेबुनियाद खबर को खारिज करना चाहता हूं जो संपत्ति के संबंध में फैलाई गई है. स्पष्ट करने के लिए, मैं पुष्टि करता हूं कि मोहन बाबू सर ने मेरी पत्नी स्वर्गीय सौंदर्या से कोई संपत्ति अवैध रूप से प्राप्त नहीं की है. मेरी जानकारी के मुताबिक, हमारा उनके साथ कभी कोई जमीनी लेन-देन नहीं हुआ है.”

‘मोहन बाबू एक परिवार की तरह हैं…’

जीएस रघु के बयान में आगे लिखा है, ‘मैं मोहन बाबू सर को पिछले 25+ सालों से जानता हूं और हमारे बीच एक मजबूत और अच्छी दोस्ती है. हमारे परिवार, मेरी पत्नी, मेरी सास और मेरे साले ने हमेशा आपसी विश्वास और सम्मान का गहरा संबंध बनाए रखा है. मैं मोहन बाबू सर का सम्मान करता हूं और आप सभी के साथ सच्चाई साझा करना चाहता हूं. हमारे और मोहन बाबू सर के बीच अच्छे संबंध हैं और हम एक परिवार की तरह हैं. इस संदर्भ में, मैं फिर से पुष्टि करना चाहता हूं कि हमारे और मोहन बाबू सर के बीच किसी भी संपत्ति लेन-देन से संबंधित कोई बात नहीं है. यह झूठी खबर है और आप सभी से अनुरोध है कि गलत खबर फैलाना बंद करें. आप सभी से अनुरोध है कि इस समय पर इसे यहीं खत्म करें.’

Next Article

Exit mobile version