मोदी सरकार पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस Soundarya Sharma, कोरोना के कारण अमेरिका में हैं फंसी
Soundarya Sharma ने अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण फंसे 400 से अधिक भारतीयों के साथ स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है.
अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा इस वक्त अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में फंसी हुई हैं. किसी भी तरह से वह अपने घर हिंदुस्तान आने के लिए परेशान हैं. इसके लिए उन्होंने इंडियन एंबेसी और मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से मदद मांगी है. लेकिन अभी तक उन्हें कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जिसकी वजह से मोदी सरकार पर उनका गुस्सा फूट पड़ा है.
Also Read: Corona के कारण अमेरिका में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बचने के लिए टी-शर्ट को बदला मास्क में… VIDEO
सौंदर्या शर्मा ने वहां फंसे 400 से अधिक भारतीयों के साथ स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है. इन भारतीयों में छात्र भी शामिल हैं. सौंदर्या ने कहा, ‘ये सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय हैं, लेकिन मेरी सहानुभूति सती भारतीय छात्रों के साथ ही उन सैकड़ों छात्रों के साथ है, जो बिना किसी उचित आवास और संसाधनों के यहां फंसे पड़े हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय को हमें निकालने में सहायता के लिए लिखती रही हूं, लेकिन न तो कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और न ही उन भारतीयों को कोई सहायता दी गई है, जो यहां अपना गुजारा करने में असमर्थ हैं.’ अभिनेत्री ने वहां से निकालकर भारत लाए जाने की उम्मीद जताई है.
सौंदर्या ने कहा, ‘मैं भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से उन सभी छात्रों और साथी भारतीयों के लिए प्रोत्साहन पैकेज के लिए अनुरोध करूंगी जो यहां फंसे हुए हैं.’
इससे पहले Koimoi से खास बातचीत में उन्होंने बताया था कि वह 3-4 बार फ्लाइट की टिकट बुक कराने की कोशिश कर चुकी है लेकिन हर बार यह रद्द हो गया. अभिनेत्री लॉस एंजिलिस मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग और Lee Strasberg से शॉर्ट थियेटर कोर्स के लिए गई थीं.
सौंदर्या ने बताया था, ‘मैं एक असाइनमेंट के लिए यहां आई थी. मैंने ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर ग्रुप में अपने अभिनय का प्रशिक्षण लिया और मैं इसे समय पर समाप्त करने में सफल भी रही. इसके बाद मैं न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक अभिनय पाठ्यक्रम कर रही थी इस दौरान महामारी कोरोना की घोषणा कर दी गई. सब कुछ बंद हो गया.’
उन्होंने आगे कहा, “मैंने वापस आने की कोशिश की क्योंकि मेरा जो काम था वो भी हो नहीं पाया. शूट नहीं हो पाया और इसे रद्द कर दिया गया और अभी तो पूरा हॉलीवुड भी बंद है. फिर मैंने 3-4 बार अपने टिकट बुक करने की कोशिश की … यह हर बार रद्द हो गया क्योंकि हवाई अड्डे बंद हैं, सीमाएं सील हैं … इसलिए हां, मैं एक तरह से अटक गई हूं. अटक गई इसलिए क्योंकि मैं अपने देश वापस जाना चाहती हूं, मैं घर वापस जाना चाहती हूं. मुझे लगता है कि मेरे आसपास कोई नहीं है.’