Coronavirus : अमेरिका में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- अपने देश लौटना चाहती हूं…
Soundarya Sharma : सौंदर्या शर्मा सोशल मीडिया में एक जाना पहचाना नाम है. अभिनेत्री की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फ्लोविंग है. वे लगातार अपने डांस वीडियो और फोटोज शेयर रहती हैं.
सौंदर्या शर्मा सोशल मीडिया में एक जाना पहचाना नाम है. अभिनेत्री की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फ्लोविंग है. वे लगातार अपने डांस वीडियो और फोटोज शेयर रहती हैं. अभिनेत्री फिलहाल कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका के लॉस एंजिलिस में फंसी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह घर लौटना चाहती हैं.
Koimoi से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह 3-4 बार फ्लाइट की टिकट बुक कराने की कोशिश कर चुकी है लेकिन हर बार यह रद्द हो गया. अभिनेत्री लॉस एंजिलिस मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग और Lee Strasberg से शॉर्ट थियेटर कोर्स के लिए गई थीं.
सौंदर्या ने बताया, “मैं एक असाइनमेंट के लिए यहां आई थी. मैंने ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर ग्रुप में अपने अभिनय का प्रशिक्षण लिया और मैं इसे समय पर समाप्त करने में सफल भी रही. इसके बाद मैं न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक अभिनय पाठ्यक्रम कर रही थी इस दौरान महामारी कोरोना की घोषणा कर दी गई. सब कुछ बंद हो गया.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने वापस आने की कोशिश की क्योंकि मेरा जो काम था वो भी हो नहीं पाया. शूट नहीं हो पाया और इसे रद्द कर दिया गया और अभी तो पूरा हॉलीवुड भी बंद है. फिर मैंने 3-4 बार अपने टिकट बुक करने की कोशिश की … यह हर बार रद्द हो गया क्योंकि हवाई अड्डे बंद हैं, सीमाएं सील हैं … इसलिए हां, मैं एक तरह से अटक गई हूं. अटक गई इसलिए क्योंकि मैं अपने देश वापस जाना चाहती हूं, मैं घर वापस जाना चाहती हूं. मुझे लगता है कि मेरे आसपास कोई नहीं है.’
Also Read: Corona के कारण अमेरिका में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बचने के लिए टी-शर्ट को बदला मास्क में… VIDEO
वर्कफ्रंट की बात करें तो सौंदर्या ने खुलासा किया कि वह अमेज़ॅन और नेटफ्लिक्स के साथ एक फिल्म के साथ एक सीरीज कर रही हैं और जल्द ही इसे विस्तार देगी!
बता दें कि देश में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी के कारण 35 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 7,987 लोग संक्रमित हैं , 856 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार रात से अब तक 35 और लोगों की मौत हो गई है.