पूरी दुनिया और देश में कोरोन वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए लोग हर तरह के तरीके आजमा रहे है. ऐसे में अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) ने इससे बचने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसे फैंस पसंद कर रहे है. इन दिनों अभिनेत्री कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फंसी हुई हैं.
सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मास्क बनाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया मास्क की कमी का सामना कर रही है. मैं अभी खरीदने में सक्षम नहीं हूं. इसलिए, खुद के लिए मास्क बनाने का विचार मेरे दिमाग में आया और कुछ प्रयासों के बाद, मैं बनाने में सफल रही.’
सौंदर्या आगे कहती है, ‘मैंने इस पर एक ट्यूटोरियल बनाने का भी फैसला किया है. मुझे उम्मीद है कि किसी को जरूरत होगी तो वह वीडियो का इस्तेमाल खुद का मास्क बनाने के लिए कर सकता है. यहां स्थिति गंभीर है और मैं किसी प्रकार की जानकारी का इंतजार कर रही हूं कि कैसे भारत वापस लौटा जाए.’
वहीं, सौंदर्या ने लॉस एंजेलिस में कोरोना वायरस का सामना कर रहे भारतीय समुदाय के लिए धन भी जमा कर रही हैं. उनका कहना है कि जो भी राशि एकत्र होगी उससे यहां बसे भारतीय लोगों की मदद में थोड़ी सहायता मिलेगी और यह मेरे लिए काफी सुखद अनुभव होगा.
बता दें कि देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले चार दिनों में देश के आठ राज्यों में Coronavirus मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है. वहीं महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1100 के पार चली गयी है. भारत में अभी तक 6412 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक 90,000 से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 15 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं.