नहीं रहे साउथ ऐक्टर चिरंजीवी सारजाह, इस बीमारी की वजह से गई जान

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज ऐक्टर चिरंजीवी सारजाह का बेंगलुरु के जयनगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. वो 39 साल के थे.

By Sameer Oraon | June 7, 2020 7:47 PM

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज ऐक्टर चिरंजीवी सारजाह का बेंगलुरु के जयनगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. वो 39 साल के थे. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सांस संबंधी समस्या थी, उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री सदमे में है,

कम उम्र में चले जाने के कारण उनके फैंस और उनके चाहने वाले बहुत निराश हैं. साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज की उनके असमय निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वो ध्रुव सारजा के बड़े भाई थे, उनकी पत्नी का नाम मेघना राज था. वे कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शक्ति प्रसाद के पोते थे.

इस निधन से क्रिकेट जगत में सन्नाटा पसरा हुआ है, दिग्गज क्रिकेटर ने इस निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि एक यंग टेलेंट का अंत जल्दी हो गया. एक्टर को विनम्र श्रद्धांजलि.

उनके साथ साथ साउथ इंडस्ट्री के की दिग्गज ने भी इस निधन पर शोक जताया है, साउथ ऐक्टर प्रिया रमानी, एक्टर विलास नायक ने दुख जताया है, विलास नायक ने लिखा है कि चिरंजीवी सारजा के निधन की खबर से काफी दुखी हूं और स्तब्ध भी. यकीन ही नहीं हो रहा. एक प्रतिभाशाली नौजवान एक्टर को हमने खो दिया. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. तेलुगू फिल्म एक्टर अल्लू सिरिश ने भी चिरंजीवी सिर्जा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ट्विटर के माध्यम से एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए अल्लू सिरिश ने लिखा, ‘कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सिर्जा के अचानक निधन की खबर से अचंभित हूं. वह सिर्फ 39 साल के थे. मेरी शोक संवेदनाएं सिर्जा के परिवार के साथ है. भगवान उनकी अत्मा को शांति दे.’

गौरतलब है कि यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा है, इससे पहले बॉलीवुड ऐक्टर इरफान खान भी 54 साल की उम्र में कुछ दिनों पहले निधन हो गया था. उसके दूसरे दिन ही अभिनेता ऋषि कपूर भी 67 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Next Article

Exit mobile version