South Adda: नंदमूरी बालाकृष्ण के बेटे मोक्षज्ञ तेजा के डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kalki 2898 AD के डायरेक्टर नाग अश्विन को इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए अप्रोच किया गया है. पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रशांत वर्मा, जो हनुमान फेम हैं, इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. लेकिन, लॉन्च सेरेमनी के कुछ घंटों पहले ही यह प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया. बालाकृष्ण ने इसके पीछे मोक्षाग्न की हेल्थ इश्यूज को वजह बताया.
नाग अश्विन का नाम क्यों चर्चा में है?
नाग अश्विन, जिन्होंने येवड़े सुब्रहमण्यम और महानती जैसी हिट फिल्में दी हैं, इस प्रोजेक्ट को लेकर परफेक्ट चॉइस माने जा रहे हैं. कल्कि 2898 AD की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद उनके पास समय है, क्योंकि प्रभास का शेड्यूल फिलहाल बिजी है. ABP News Telugu की रिपोर्ट के अनुसार, वैजयंती मूवीज के C अश्विनी दत्त, जो NTR की एदुरुलेनी मनिषी के प्रोड्यूसर भी थे, इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर सकते हैं. यह फिल्म नन्दमूरी फैमिली की विरासत को आगे बढ़ाने का प्रतीक होगी.
मोक्षाग्न के लिए और कौन से प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं?
बालाकृष्ण ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे मोक्षाग्न को लेकर एक बड़ा प्रोजेक्ट आदित्य 999 मैक्स बना रहे हैं, जो उनकी क्लासिक फिल्म आदित्य 369 का सीक्वल होगा. यह फिल्म 2025 में रिलीज होने की योजना में है. इसके अलावा, प्रोड्यूसर सूर्यदेवरा नागवंशी ने लक्की भास्कर फेम डायरेक्टर वेंकी अतलूरी के साथ एक और प्रोजेक्ट प्रपोज किया है, जिसमें मोक्षज्ञ लीड रोल निभा सकते हैं.
फैंस की उम्मीदें और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
फैंस बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि मोक्षग्न का डेब्यू किस फिल्म से होगा—
नाग अश्विन का महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट,
वेंकी अतलूरी का कमर्शियल एंटरटेनर,
या आदित्य 999 Max, जिसे बालकृष्णा खुद डायरेक्ट करेंगे.
कहा जा रहा है कि डेब्यू फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अगले साल की शुरुआत में की जाएगी. यदि सबकुछ ठीक रहा, तो फैंस अगले साल मोक्षाग्न को सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे.
Also Read: Pushpa 2 बनी कोविड के बाद की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानें कौन सी हैं बाकी दो