22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

South Asian Short Film Festival: मेघनाथ की फिल्म ‘इन सर्च ऑफ अजांत्रिक’ को मिला सत्यजीत रे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवार्ड

South Asian Short Film Festival: झारखंड के प्रसिद्ध फिल्मकार मेघनाथ की फिल्म इन सर्च ऑफ अजांत्रिक को कोलकाता में सत्यजीत रे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवार्ड मिला है. सातवें साउथ एशियन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में यह अवार्ड दिया गया है.

South Asian Short Film Festival: रांची-कोलकाता में आयोजित सातवें साउथ एशियन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के प्रसिद्ध फिल्मकार मेघनाथ की फिल्म ‘इन सर्च ऑफ अजांत्रिक’ को ‘सत्यजीत रे गोल्डन अवार्ड फॉर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. यह फिल्म फेस्टिवल 7 से 13 जुलाई तक कोलकाता के नंदन थिएटर में आयोजित किया गया. कोलकाता में दूसरी बार इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी है.

1958 में बनी ऋत्विक घटक की फिल्म अजांत्रिक पर बनी है

मेघनाथ की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 1958 में बनी ऋत्विक घटक की फिल्म ‘अजांत्रिक’ को परिदृश्य में रखकर बनाया गया है. इसमें ऋत्विक घटक ने 1958 में झारखंड में आकर अपनी फिल्म ‘अजांत्रिक’ को आदिवासी विषयों को ध्यान में रखकर शूट किया था. मेघनाथ अपने पांच दोस्तों के साथ उन सभी जगहों पर घूमते हैं, जहां-जहां ऋत्विक घटक ने अपनी फिल्म को शूट किया था और यह ढूंढने की कोशिश करते हैं कि क्या सोचकर ऋत्विक घटक ने अपनी फिल्म अजांत्रिक को बनाया था और आदिवासी विषयों को अपनी फिल्म में जगह दी थी.

कोलकाता में दूसरी बार हुई फिल्म की स्क्रीनिंग

मेघनाथ की फिल्म इन सर्च ऑफ अजांत्रिक की स्क्रीनिंग कोलकाता में दूसरी बार हुई है. 26 से 31 जुलाई तक केरल में हो रही सोलहवें इंडियन डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म फेस्टिवल एवं 1 अगस्त से 5 अगस्त केरल में ही साइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 16 से 18 अगस्त तक शिमला में आयोजित शिमला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी यह फिल्म दिखायी जाएगी.

Also Read: कोलकाता पीपल्स फिल्म फेस्टिवल: मेघनाथ की फिल्म ‘अजांत्रिक की खोज में’ का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर,लोगों ने सराहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें