Raayan देख फैन्स ने बोली ये बात, ए.आर. रहमान ने फिर से दिखाया म्यूजिक में अपना कमाल
धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रायन' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. चलिए जानते हैं धनुष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देख फैंस क्या कह रहे हैं.
साउथ एक्टर धनुष की 50वीं फिल्म ‘रायन’ आखिरकार रिलीज हो गई है. यह उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म है। फिल्म देखने के बाद फैंस के एक्स पर साझा किए गए रिव्यूज के अनुसार, ऐसा लगता है कि धनुष ने इस फिल्म में पूरी तरह से बाजी मार ली है. ‘रायन’ नाम सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है. फैंस का कहना है कि धनुष न केवल एक अभिनेता के तौर पर सुपरहिट हैं, बल्कि अब उन्होंने निर्देशन की कला में भी महारत हासिल कर ली है. दर्शकों ने धनुष की एक्टिंग को शानदार बताया है, और सूर्या के प्रदर्शन ने भी उन्हें प्रभावित किया है. ‘रायन’ गैंगस्टर की कहानी पर आधारित है और इसके लिए एआर रहमान ने संगीत तैयार किया है.
फैंस का रिएक्शन
फिल्म की तारीफ करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “रायन एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में धनुष का शानदार प्रदर्शन है. सुदीप किशन को एक बेहतरीन भूमिका मिली है और उन्होंने इसे पूरी तरह से जीवंत किया है. एआर रहमान का संगीत भी बेजोड़ है, और इसकी जादूगरी आज और कल भी बनी रहेगी.”
गाने की हुई काफी तारीफ
एक अएक्स यूजर ने लिखा, ‘रायन का पहला भाग ब्लॉकबस्टर रहा, लेकिन दूसरा भाग ठीक-ठाठ निकला.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भले ही एक सामान्य बदला लेने की कहानी हो, लेकिन निर्देशक धनुष ने अपनी लेखनी से इसे पार कर लिया है. क्लाइमेक्स के दूसरे भाग के गाने ने मजा दिये हैं वह देखते ही बना.’
धनुष ने की है शानदार एक्टिंग
एक यूजर ने लिखा, ‘एक सामान्य बदला लेने वाले कहानी को निर्देशक धनुष अपने रोल संग ट्रीटमेंट के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. 50 इंटरवल ब्लॉक, विजुअल्स, एआरआर. पैसे वसूल. ‘ एक यूजर ने लिखा, ‘रायन में धनुष शानदार हैं. उनके अभिनय कौशल बेजोड़ हैं और वे फिल्म को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाते हैं. इसका हर मिनट पसंद आया.’
फिल्म के बारे में
‘रायन’ का निर्देशन धनुष ने किया है और इस फिल्म में वह लीड भूमिका में हैं. एक्शन से भरपूर इस बदला लेने वाली कहानी में एसजे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालामुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार और सरवनन भी शामिल हैं. संगीत की जिम्मेदारी उस्ताद एआर रहमान ने संभाली है. यह फिल्म साल की सबसे बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्मों में से एक मानी जा रही है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसे ए ग्रेड दिया है.
Entertainment Trending Videos
Also Read- Dhanush: ‘किल’ के बाद अब एक और धमाकेदार एक्शन फिल्म आ रही है सिनेमाघरों में
Also Read- Dhanush: खतरनाक एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्म ‘रायन’: एक नई कहानी का आगाज!