Loading election data...

OTT पर अभी देखें ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में, मिलेगी सपने पूरे करने की मिलेगी हिम्मत

OTT: फिल्में किसी को भी प्रेरित करने के लिए सबसे अच्छा जरिया है. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी है, जो आपको अपने जीवन में कुछ करने के लिए इंस्पायर कर देंगी.

By Ashish Lata | March 19, 2024 10:44 AM
an image

OTT: आइए आज हम आपको एसी ही कुछ स्पोर्ट्स फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो आपको इंस्पायर कर देंगी. लिस्ट में 83 से लेकर सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स तक 10 ऐसी फिल्में हैं, जो आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

Ott पर अभी देखें ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में, मिलेगी सपने पूरे करने की मिलेगी हिम्मत 11

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया है. इस फिल्म की कहानी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जिवन पर बेस्ड है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का रोल निभाया है और उनके अलावा कियारा अडवानी और दिशा पाटनी भी इस फिल्म में नजर आ रही है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.

Lagaan

लगान
लगान फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह लीड रोल में नजर आए थे. इसकी कहानी अंग्रेजों के राज के समय की है , जिसमें एक ऐसे गांव की कहानी है, जहां रहने वाले लोग लगान के बोझ से निकलने के लिए अंग्रेजों के साथ क्रिकेट का एक मैच खेलते है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Shabash mithu

शाबाश मिठू
शाबाश मिठू श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म है. फिल्म की कहानी भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की फॉर्मर टेस्ट और 1 डे केप्टन मिताली राज के जीवन पर बेस्ड है. इसमे तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आ रही है. इस फिल्म में मिताली के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Ferrari ki sawari

फेरारी की सवारी
फेरारी की सवारी एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इसे राजेश मापुस्कर ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें शरमन जोशी, बोमन ईरानी , ऋत्विक सहोरे लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Read Also- OTT Movies: वीकेंड पर जरूर देखें फीमेल फ्रेंड्स के साथ ये लाजवाब फिल्में, दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी

Iqbal

इकबाल
इकबाल को साल 2005 में रिलीज किया गया था. इसमें नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और श्रेयास तलपडे लीड रोल में नजर आ रहे है. इसकी कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो गुंगा और बेहरा है और जिसे इंडियन क्रिकेट टीम में खेलना है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Read Also-Chamkila OTT Release: ‘चमकीला’ में परिणीति चोपड़ा-दिलजीत दोसांझ चलाएंगे अपना जादू, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Azhar

अजहर
अजहर फॉर्मर इंडियन क्रिकेट प्लेयर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म है. इसका निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने साथ में किया है. आप इसे एप्पल टीवी पर देख सकते है.

Jersey

जर्सी
जर्सी को साल 2022 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में है. उनके अलावा इसमें मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्म साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म का रीमेक है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Read ALso- Comedy Films: ओटीटी पर अभी एंजॉय करें ये कॉमेडी फिल्में, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

Kaun pravin tambe

कौन प्रवीण तांबे?
कौन प्रवीण तांबे? फिल्म इंडियन क्रिकेटर प्रवीण तांबे के जीवन पर बनी है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े, आशीष विद्यार्थी, परमब्रत चटर्जी और अंजलि पाटिल साथ में नजर आ रहे है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.

Read Also –OTT Web Series: ओटीटी पर मचा इन वेब सीरीज का भौकाल, जबरदस्त कहानी छू लेगी दिल, देखें लिस्ट

Sachin film

सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स
सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बेस्ड है. इसको जेम्स अर्सकिन ने निर्देशित किया है. आप इसे एप्पल टीवी पर देख सकते है.

83 film

83
83 फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी कपिल देव पर बनी है. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, अमृता पुरी, एमी वर्क, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और चिराग पाटिल लीड रोल में नजर आ रहे है. इसमे दिखाया गया है की कैसे भारत ने साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीता था. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Read Also – OTT पर अभी देख डालें ये बायोपिक फिल्में, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेगी जीवन जीने की समझ

Exit mobile version