जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ देखने से पहले देखें ये 5 बेहतरीन जासूसी फिल्में
Spy thriller movies: थ्रिलर फिल्में सिनेमा प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. गुप्त ऑपरेशन, शार्प माइंड स्टोरी, रोमांचक मोड़ और भरपूर एक्शन इन फिल्मों को बड़ा ही इंट्रेस्टिंग बनाते हैं. बॉलीवुड में कई शानदार स्पाई फिल्में बनी हैं जिन्होंने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. अब जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ आने वाली है, जो भारतीय विदेश सेवा के बैकड्रॉप पार बेस्ड है और एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म नेशनल अवार्ड विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित है और इसमें जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं. ‘उलझ’ को सिनेमाघरों में 2 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा. इसे देखने से पहले ये 8 जासूसी फिल्में देखना न भूलें.
1. एक था टाइगर (2012)
‘एक था टाइगर’ कबीर खान द्वारा निर्देशित एक शानदार एक्शन ड्रामा है जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी जासूसों के बीच की प्रेम कहानी दिखाई गई है. सलमान खान ने भारतीय जासूस टाइगर की भूमिका निभाई है और कैटरीना कैफ पाकिस्तानी जासूस की भूमिका में हैं. यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है और इसमें बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस और शानदार केमिस्ट्री है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
2. वॉर (2019)
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘वॉर’ एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच की टक्कर दिखाई गई है. यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है और इसमें बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
3. बेबी (2015)
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार अभिनीत ‘बेबी’ एक बेहतरीन जासूसी फिल्म है जिसमें हर सीन, बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमाटोग्राफी परफेक्ट है. यह फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
4. राजी (2018)
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित ‘राजी’ हरिंदर सिक्का के नोवल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है. यह फिल्म एक 20 वर्षीय कश्मीरी लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है जो 1971 में पाकिस्तान भेजी जाती है. इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
5. खुफिया (2023)
विषाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘खुफिया’ अमर भूषण के स्पाई नावेल ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है. इसमें तब्बू, वामिका गब्बी, अली फज़ल, आशीष विद्यार्थी और अतुल कुलकर्णी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी