11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवंगत एक्ट्रेस Sridevi की हमशक्ल का वीडियो वायरल, नैन-नक्श देख यूजर्स बोले Same To Same

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की तरह दिखने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की सेम टू सेम श्रीदेवी जैसी लग रही हैं.

बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स है, जिनके हमशक्ल के फोटो या फिर वीडियो वायरल होते रहते हैं. पिछले दिनों यूजर्स को आलिया भट्ट की हमशक्ल मिली थी. दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी. उसके कुछ दिनों के बाद फैस ने कहीं से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हमशक्ल का वीडियो ढूंढ निकाला था. अब दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की तरह दिखने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की सेम टू सेम श्रीदेवी जैसी लग रही हैं.

श्रीदेवी की इस हमशक्ल का नाम दिपाली चौधरी (Dipali Choudhary) है. दिपाली पेश से व्लॉगर है. वह रोज श्रीदेवी की फिल्मों के कई वीडियोज बनाते रहती हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुछ रील में दीपाली श्रीदेवी के विभिन्न लुक्स को रीक्रिएट करती हैं और उनकी तरह अलौकिक दिखती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि दोनों एक जैसे कैसे दिख सकते हैं. दिपाली के न सिर्फ नैन-नक्श बल्कि कदकाठी और बोलने का अंदाज भी श्रीदेवी से काफी मिलता है.

दिपाली की एक वीडियो में वे श्रीदेवी की फिल्म लाडला के एक सीन को रिक्रिएट कर रही हैं. इस सीन में उनकी आंखें बिल्कुल श्रीदेवी की तरह लग रही है. वहीं एक्टिंग भी जबरदस्त है. इस दौरान वो रेड ड्रेस पहने हु-ब-हु उनकी नकल उतार रही है. फैंस दिपाली की वीडियोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी एक्टिंग है, बिल्कुल हमारे श्रीदेवी मैंम जैसी. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत अच्छी एक्टिंग करती हो, श्रीदेवी की कितनी अच्छी नकल उतारती हो…ऐसा लग रहा है हमारी फेवरेट अदाकारा वापस आ गई हो.

दिवंगत श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपने निजी जीवन से महत्वपूर्ण क्षण तक फैंस के साथ शेयर करते है. उन्होंने श्रीदेवी के साथ भी एक तसवीर शेयर की. जिसमें दोनों कपल खुशी से मुस्कुरा रहे हैं, हाथ में हाथ डाले है. श्रीदेवी लाल दुपट्टे और काले कोट में हैं, जबकि बोनी सफेद टी-शर्ट पहने हुए हैं. दोनों ने स्टाइलिश सनशेड पहना हुआ है. पोस्ट को साझा करते हुए, बोनी ने लिखा, “माई हार्ट,” इसके बाद कई रेड हार्ट इमोजीस भी डाले.

बोनी और श्रीदेवी ने 1996 में शादी की. उनकी दो बेटियां हुईं, जिसमें बड़ी बेटी जान्हवी और छोटी खुशी कपूर है. जाह्नवी जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, वहीं खुशी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि 24 फरवरी 2018 को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया. जिसके बाद से सभी फैमिली और फैंस उन्हें हर वक्त याद करते रहते हैं.

Also Read: गोल्डन ड्रेस में जान्हवी कपूर ने दिखाया हॉट अंदाज, तसवीरों से नहीं हटेगी नजर

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें