Sridevi Birth Anniversary: इन 5 फिल्मों से बनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार
Sridevi इंडस्ट्री की खूबसूरत और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक दिन. उन्होंने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया, जिसके बाद वह उन्हें पहली महिला सुपरस्टार का दर्जा मिला.
Sridevi बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनकी एक्टिंग, उनकी पर्सनैलिटी, उनकी खूबसूरती की चाहे जितनी तारीफ करों काम ही पड़ जाता है. आज एक्ट्रेस की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के मीनापट्टी में 13 अगस्त 1963 को हुआ था. उनका असली नाम श्रीदेवी नहीं बल्कि अम्मा यंगर अयप्पन था.
पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी ने अपने करियर में कई फिल्में दी, जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रहीं. वह इतनी सुंदर और होनहार थीं, कि जब भी उनकी कोई नई फिल्म आती तो दर्शक सिनेमाघरों में फर्स्ट शो देखने के लिए लाइन लगाकर घंटों इंतजार करते थे. यही वजह है कि जैसे एक्टर्स में पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना थे, वैसी ही एक्ट्रेसेज में पहली सुपरस्टार श्रीदेवी थीं. आज हम उन 5 फिल्मों की बात करेंगे जिसे देखने के बाद आप यह मान जायेंगे कि अभिनेत्री को पहली सुपरस्टार का दर्जा क्यों दिया गया था.
चालबाज (1989)
पंकज पराशर की निर्देशित चालबाज में श्रीदेवी और रजनीकांत मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी अंजू और मंजू नाम के दो जुड़वा बच्चों की है. दोनों ही बच्चियों का किरदार श्री देवी ने निभाया है. फिल्म में अंजू बहुत शांत स्वभाव की लड़की है, जिसका चाचा उसपर अत्याचार करता है. वहीं, दूसरी ओर मंजू बहुत चालाक लड़की है, जो अपने चाचा की हरकतों से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतारती है. इन दोनों ही किरदारों को श्रीदेवी ने बहुत ही बखूबी निभाया था.
मिस्टर इंडिया (1987)
श्रीदेवी और अनिल कपूर की सबसे आईकॉनिक फिल्म मिस्टर इंडिया, जो आज भी 90 के दशक के बच्चों की पसंदीदा फिल्म है. फिल्म में विलेन का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया है. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया है. बात करें इसकी कहानी की तो फिल्म की कहानी एक जादुई घड़ी, एक क्रूर गुंडे और अनाथ बच्चों के मसीहा अनिल कपूर के इर्द गिर्द घूमती है.
लाडला (1994)
राज कंवर की निर्देशित फिल्म लाडला में श्रीदेवी के अपोजिट अनिल कपूर हैं. फिल्म की कहानी शीतल (श्रीदेवी) और राज (अनिल कपूर) की है. राज शीतल की कंपनी का यूनियन लीडर होता है, जो मजदूरों के हक के लिए लड़ता है. इसी बीच राज को सबक सिखाने के लिए शीतल उससे शादी कर लेती है लेकिन अंत में उसे खुद सबक सीखने को मिलता है.
चांदनी (1989)
‘चांदनी ओ मेरी चांदनी..’ इस आईकॉनिक गाने को आज भी दर्शक बड़े ही चाव से गुनगुनाते हैं. यह गाना फिल्म चांदनी का है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में श्रीदेवी और ऋषि कपूर हैं. फिल्म की कहानी चांदनी की है, जिसके मंगेतर रोहित बने ऋषि कपूर को शादी से पहले लकवा मार देता है. जिसकी वजह से उसे अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए मुंबई आना पड़ता है. यहां चांदनी के बॉस ललित बने विनोद खन्ना को उससे प्यार हो जाता है. फिल्म की कहने इसी लव ट्राइएंगल के इर्द गिर्द घूमती है.
इंग्लिश विंग्लिश (2012)
गौरी शिंदे की निर्देशित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की कहानी एक हाउसवाइफ की है, जिसे इंग्लिश सीखने की इच्छा है ताकि वह समाज में अपने परिवार में अपने आत्म सम्मान को बरकरार रख सकें. यह फिल्म हर उन महिलाओं पे केंद्रित है, जो समाज में अपने घर गृहस्थी से आगे बढ़कर कुछ करना चाहती हैं.
Entertainment Trending Videos