Srikanth Box Office Collection Day 3: वीकेंड में राजकुमार राव की फिल्म ने मचाया गदर, जानें अब तक का टोटल कलेक्शन
Srikanth Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव की मुख्य भूमिका वाली फिल्म श्रीकांत भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मूवी ने तीन दिनों के भीतर 11 करोड़ से अधिक की कमाई की. इसमें राजकुमार राव ने श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाया है.
Srikanth Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपने लेटेस्ट रिलीज श्रीकांत के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ गए हैं. यह फिल्म श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है, जो एक दृष्टिबाधित बिजनेसमैन और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेता को ‘श्रीकांत’ में उनके परफॉर्मेंस के लिए हर तरफ से तारीफ मिल रही है. मूवी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. आइये जानते हैं मूवी ने वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया है.
श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ और दूसरे दिन 4.2 करोड़ की कमाई की थी. ओपनिंग डे पर ही मूवी ने 12वीं फेल, लापता लेडीज जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इसने अपने तीसरे दिन भारत में 5.5 करोड़ की कमाई की. अब तक श्रीकांत ने 11.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रविवार को श्रीकांत की ओवरऑल 25.59 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी रही. यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
Also Read-Srikanth Movie Review: आयशा खान ने राजकुमार राव की फिल्म का किया रिव्यू, बोली- आपने जो जादू बनाया…
श्रीकांत के बारे में
श्रीकांत में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में, राजकुमार ने बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की भूमिका निभाई है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होने के बावजूद अपने सपनों को पूरा किया और अंततः बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की. तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित, श्रीकांत का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा किया गया है.
श्रीकांत का किरदार निभाने पर राजकुमार ने कही ये बात
राजकुमार ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अपने रोल के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, “जब मुझे श्रीकांत के जीवन के बारे में पता चला, तब मैंने पहली बार तुषार से उनकी कहानी सुनी, तो मैं भी बहुत प्रभावित हुआ. मैं बहुत प्रेरित हुआ कि एक व्यक्ति ने दृष्टिबाधित होने के बावजूद इतनी कम उम्र में इतना कुछ हासिल किया. इसलिए मुझे लगा कि इस कहानी को दुनिया तक फैलाना बहुत जरूरी है, क्योंकि हम सभी को अपने जीवन में प्रेरणा की जरूरत है. कभी-कभी, हम उदास महसूस करते हैं और स्थिति से बाहर निकलना चाहते हैं. श्रीकांत एक ऐसा चरित्र है जो एक ही समय में आपका मनोरंजन भी करेगा और प्रेरित भी करेगा.”
Also Read- Srikanth Movie Review: जिंदगी के संघर्षों से भागने की नहीं लड़ने की है प्रेरणादायी कहानी श्रीकान्त