17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Srishty Rode Birthday: कभी छोटे पर्दे पर इशबाजी करती थीं सृष्टि, अब जी रही हैं ग्लैमरस लाइफ

Srishty Rode Birthday: 'बिग बॉस 12' और 'इश्कबाज' जैसे पॉपुलर शोज में नजर आने वाली सृष्टि रोडे टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस अपनी कातिलाना अंदाज और बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर हैं.

Srishty Rode Birthday: छोटे पर्दे पर अपने ग्लैमर का जादू बिखेरकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सृष्टि रोडे का जन्म 24 सितंबर 1991 को मुंबई में हुआ था. वह टीवी की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. दर्शक उन्हें उनकी चुलबुले अंदाज और प्यारी आवाज के लिए बहुत पसंद करते हैं. आज उनका 33वां जन्मदिन है. ऐसे में आज उनके बर्थडे स्पेशल पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कई दिलजस्प किस्सों से रूबरू कराएंगे.

सृष्टि रोडे का एक्टिंग करियर

सृष्टि रोडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 के टीवी शो ‘कुछ इस तरह’ से की थी. इसके बाद वह टीवी के हॉरर शो ‘श्शश फिर कोई है’ में दर्शकों को डराती नजर आईं. इस हॉरर शो के बाद सृष्टि ने ‘बैरी पिया’ और ‘इश्क हाय’ जैसे टीवी सीरियल्स में अपनी बेहतरीन अदाकारी से जमकर तारीफें बटोरी. साथ ही एक्ट्रेस ‘छोटी बहू- स्वर के रंग राची’, ‘पुनर्विवाह’, ‘सरस्वतीचंद्र’ समेत कई सीरियल्स में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. सृष्टि को स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘इश्कबाज’ के बाद असली पहचान मिली.

Also Read: OTT Releases This week: इस वीकेंड एक मिनट नहीं होंगे बोर… रिलीज हुई है 5 नई फिल्में और वेब सीरीज

Also Read: Jatt and Juliet 3 OTT Release: एंटरटेनमेंट का बड़ेगा डोज, इस ओटीटी पर स्ट्रीम हुई दिलजीत दोसांझ की रोमांटिक मूवी

बिग बॉस से बाहर आने के बाद शादी करने वाली थी सृष्टि

सृष्टि रोडे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि, वह शो से 70वें दिन बाहर हो गई थीं. सृष्टि ने ‘बिग बॉस 12’ में हिस्सा लेने के बाद किसी भी टीवी शो में काम नहीं किया. इस दौरान सृष्टि रोडे मनीष नागदेव से कमिटेड थीं. दोनो ने फरवरी 2018 में रोका भी किया था. सृष्टि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अपनी शादी की तारीख का अनाउंसमेंट भी करने वाली थीं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. इस बीच कई खबरे भी तेज हुईं कि एक्ट्रेस की नजदीकियां बिग बॉस के घर में रोहित सुचांती से बढ़ गई थीं, जिसकी वजह से सृष्टि और मनीष का रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया.

अब जीती हैं लैविश लाइफ

सृष्टि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने तीन साल से इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है. लेकिन वह अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए अपनी जिंदगी से अपडेट करते रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को देख पता चलता है कि वह काफी ग्लैमरस लाइफ जी रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें