RRR के लिए एसएस राजामौली को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, आलिया भट्ट- Jr NTR ने दी बधाई

एसएस राजामौली को प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर एसएस राजामौली को बधाई दी और कहा कि एनवाईएफसीसी में फिल्मकार को पुरस्कृत करना दुनिया भर में उनकी गौरव की यात्रा की शुरुआत है.

By Divya Keshri | December 4, 2022 7:59 AM

फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. निर्देशक एसएस राजामौली और राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था. मूवी दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी, जिसे हर किसी ने सराहा. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई और कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े. अब राजामौली को ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला.

एसएस राजामौली को मिला ये अवार्ड

फिल्मकार एसएस राजामौली को ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ पश्चिमी देशों में दर्शकों को आकर्षित कर रही है. ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ (एनवाईएफसीसी) ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की. इस बारे में ‘आरआरआर’ के ट्विटर पर लिखा गया, एसएस राजामौली को प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. हम कितने खुश और गौरवान्वित हैं, यह बताने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं. ‘आरआरआर’ को यह सम्मान देने के लिए हम जूरी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं.

जूनियर एनटीआर ने दी बधाई

जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर एसएस राजामौली को बधाई दी और कहा कि एनवाईएफसीसी में फिल्मकार को पुरस्कृत करना दुनिया भर में उनकी गौरव की यात्रा की शुरुआत है. वहीं, आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस खबर को लेकर उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर दिल का इमोजी पोस्ट कर इस खबर पर प्रतिक्रिया भी दी. बता दें कि आरआरआर में एक्ट्रेस ने सीता नाम का किरदार निभाया था.


एसएस राजामौली ने कही थी ये बात

वहीं, शिकागो में एक कार्यक्रम में एसएस राजामौली ने कथित तौर पर कहा था कि वह और उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद ‘आरआरआर’ की दूसरी किस्त पर काम कर रहे हैं. बता दें कि मार्च 2022 में रिलीज हुई आरआरआर दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी काम किया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: An Action Hero Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फीका रहा एन एक्शन हीरो का कलेक्शन, इतना रहा बिजनेस

Next Article

Exit mobile version