24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tweet से लेकर जोक्स तक, स्टार कॉमेडियन Kapil Sharma का विवादों से रहा है नाता, ऐसे की वापसी

kapil sharma- हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. वो 39 साल के हो गये.

Happy Birthday Kapil Sharma: हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. वो 39 साल के हो गये. कपिल के हुनर ने उन्हें न सिर्फ देश में, बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाने का अवसर दिया है. कपिल शर्मा एक अच्छे एक्टर और कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन गायक भी हैं. द कपिल शर्मा शो के साथ वापसी करके उन्होंने एक बार फिर अपने करियर को ऊंचाई पर पहुंचाया और उनका शो अच्छी टीआरपी की रेस में सबसे आगे है. लेकिन एक ऐसा दौर आया था जब उनका करियर ग्राफ नीच गिर रहा था और वह एक के बाद एक विवादों में फंसते जा रहे थे.

कपिल शर्मा की जिंदगी में एक पल वो भी आया था जब वो अपनी सफलता को पचा नहीं पा रहे थे. कपिल का जो सबसे बड़ा विवाद रहा वह उनके ही दोस्त सुनील ग्रोवर के साथ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबकि ऑस्ट्रेलिया से वापस आते वक्त कपिल ने सुनील ग्रोवर के साथ प्लेन में हाथापाई की थी. लड़ाई की वजह से सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर सहित कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया था. बाद में कपिल ने सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी लेकिन सुनील ने उनसे दूरी बनाए रखना ही उचित समझा.

इस विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था और दोनों के बीच तनातनी की खबरें सामने आई थीं. पिछला शो अचानक खत्म होने के बाद कपिल कई विवादों में फंस गए थे. वहीं दूसरी ओर कपिल बड़े पर्दे पर खासा कमाल नहीं कर सके और फिल्म ‘फिरंगी’ बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी. इस सब वजह से कपिल डिप्रेशन का शिकार हो गये और विदेश जाकर इलाज कराया.

कपिल पर कई बार आरोप लग चुक हैं कि उन्होंने अपने शो पर स्टार्स को घंटों-घंटों तक इंतजार कराया है. फिल्म ‘बादशाहो’ की टीम बिना शूटिंग किए ही सेट पर से लौट गई क्योंकि कपिल शर्मा सेट पर पहुंचे ही नही. हालांकि बाद में कपिल ने बताया कि वह बीमार होने की वजह से नहीं पहुंच पाये. खबरों के मुताबिक इसी तरह शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर और परेश रावल के साथ भी कपिल शूटिंग कैंसिल कर चुके हैं. यही नहीं रिपोर्ट तो यहां तक थी कि उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन तक को इंतजार करवाया था.

मुंबई में ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी के अधिकारियों द्वारा पांच लाख की रिश्वत मांगने पर कपिल ने पीएम मोदी को ट्वीट कर व्यंग के लहजे में कहा था कि पांच साल में 15 करोड़ रुपए का आयकर भरने के बाद भी मुझसे पांच लाख की रिश्वत मांगी जा रही है. क्या यही हैं अच्छे दिन? कपिल के इस ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था.

कपिल अपने आप को हमेशा एक आम आदमी की तरह पेश करते हैं और उनके जोक्स भी आम आदमी से जुड़े होते हैं, लेकिन अपने शो में गर्भवती महिला का मजाक उड़ाने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी और महाराष्ट्र के एक एनजीओ ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.

एक अवॉर्ड समारोह में कपिल प्रियंका से उस वक्त नाराज हो गए जब उन्हें तीन घंटे इंतजार करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने प्रियंका पर झल्लाते हुए फ्लोर पर अपने कान में लगा ईयरपीस फेंक दिया था. उसके बाद से प्रियंका और उनके बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे.

इस दौर से गुजरने के बाद फिर से कपिल ने द कपिल शर्मा शो’ सीजन 2 के साथ दोबारा नयी शुरूआत की. इस शो में बाकी सारे लोग थे, सिवाय सुनील ग्रोवर, अली असगर और बुआ जी को छोड़ के. शो कलर्स के बजाय इस बार सोनी टीवी पर प्रसारित किया और इसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया. इसी दौरान कपिल के पहले एपिसोड में सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ शो को प्रमोट करने के लिए आये थे.

इस शो को एक बार फिर से लोगों का प्यार मिला और शो टॉप पर पहुंच गया. टीआरपी के मामले में भी शो को कोई टक्कर नहीं दे पाया. कपिल और कपिल की टीम ने लोगों को जमकर हंसाया और फिर से उनका विश्वास जीत कर सफलता हासिल की. हालांकि फैंस सुनील को शो पर मिस करते है और उन्हें अब भी इंतजार है उनके वापस आने का.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें