Jharkhand: पलामू में खेसारीलाल यादव के कार्यक्रम में हुई पत्थरबाजी, महिला डांसर का सिर फटा, पुलिसवाले भी घायल
झारखंड में भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में पत्थरबाजी हो गयी. फिल्म स्टार इतने नाराज हुए कि कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गये. मामला पलामू जिला में स्थित छतरपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित नौडीहा बाजार प्रखंड के करकट्टा का है.
झारखंड में भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में पत्थरबाजी हो गयी. फिल्म स्टार इतने नाराज हुए कि कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गये. मामला पलामू जिला में झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित नौडीहा बाजार प्रखंड के करकट्टा का है. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में भीड़ से किसी ने पत्थर चला दिया, जिससे एक महिला डांसर का सिर फट गया. पुलिस के दो जवान भी चोटिल हो गये.
पुलिस के जवान भी हुए चोटिल, महिला डांसर का निजी चिकित्सक के पास कराया गया इलाज
लोगों के व्यवहार से नाराज हुए खेसारी लाल यादव, कार्यक्रम बीच में छोड़कर होटल लौट गये
झारखंड के पलामू जिले में हुई इस घटना के बाद कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. वहीं, खेसारी लाल यादव भी नाराज हो गये. उन्होंने लोगों को खूब खरी-खोटी सुनायी. कहा, ‘हम पिक्चर बनाकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं. हमें स्टेज प्रोग्राम करने की जरूरत नहीं, लेकिन लोगों का प्यार देखकर मैं इस तरह के प्रोग्राम करता हूं. आपलोगों द्वारा इस तरह का व्यवहार अच्छा नहीं लगा. वे बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर छतरपुर स्थित होटल चले गये.
Also Read: तुम बिन फेम सिने स्टार प्रियांशु चटर्जी को पलामू से हो गया प्यार, शूटिंग के सिलसिले में आये थे ऐक्टर मुखिया के पति ने कराया था आयोजनजानकारी के अनुसार, रामनवमी के उपलक्ष्य में नौडीहा बाजार प्रखंड स्थित करकट्टा पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पति रामबली पासवान की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रामबली पासवान नौडीहा थाना में चौकीदार के रूप में कार्यरत हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद मनोज कुमार ने किया.
भक्ति गीत से खेसारी लाल ने की कार्यक्रम की शुरुआतखेसारी लाल यादव ने भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में पांच महिला डांसर नृत्य कर रही थीं. सूत्रों के अनुसार, भोजपुरी गायक खेसारी को निशाना बनाते हुए भीड़ से ईंट-पत्थर चलाये गये, जो एक महिला डांसर और पुलिस के दो जवानों को लगे. महिला डांसर का इलाज निजी चिकित्सक के पास कराया गया.
Also Read: पलामू में यंग स्टार ग्रुप की शॉर्ट फिल्म ‘आओ फिल्म बनाते हैं’ का प्रदर्शन जल्द, दिखेगी निर्देशक की पीड़ा 30 लाख से अधिक राशि खर्च हुई थीबताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम पर लगभग 30 लाख रुपये से अधिक खर्च किये गये थे. बिहार के डेहरी ऑन सोन से चार लाख में साउंड सिस्टम मंगाया गया था, जबकि महिला डांसर तीन लाख में लायी गयी थीं. थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि पत्थर लगने से एक डांसर व दो पुलिस जवान को भी चोट लगी है.