Emraan Hashmi: जम्मू-कश्मीर में शूटिंग के बाद एक्टर इमरान हाशमी पर पथराव, जानें क्या है पूरा मामला

हाशमी शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्म क्रू के साथ पहलगाम के एक बाजार में घूमने निकले थे. तभी कुछ बदमाशों ने उनपर पत्थर चलाया शुरू कर दिया. हमले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाशमी को उनके होटल तक पहुंचाया

By Piyush Pandey | September 20, 2022 10:04 AM

बॉलीवुड अभिनेता इमारन हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) की शूटिंग को लेकर इन दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हैं. जानकारी के अनुसार, हाशमी शूटिंग खत्म करने के बाद पहलगाम के मार्केट घूमने निकले थे. तभी पत्थरबाजों ने उनपर हमाल कर दी. हालांकि इस हमले में हाशमी को चोट नहीं लगी है. पुलिस ने भी इस संबंध में मामाल दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

जानकारी के मुताबिक, इमरान हाशमी शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्म क्रू के साथ पहलगाम के एक बाजार में घूमने निकले थे. तभी कुछ बदमाशों ने उनपर पत्थर चलाया शुरू कर दिया. हमले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाशमी को उनके होटल तक पहुंचाया. वहीं इस संबंध में पुलिस ने एफआईआज दर्ज कर ली है.

शूटिंग के बाद फैंस से नहीं मिले थे इमरान

एक वेबसाइट से बात करते हुए जम्मू कश्मीर के एक फैंस ने बताया कि इमरान के सेट के बाहर भारी संख्या में फैंस इंतजार कर रहे थे. इसके बावजूद इमरान ने फैंस की तरफ देखा तक नहीं. उन्होंने बताया कि इसके बाद फैंस में भारी आक्रोश था और लोग उनका पिछा कर रहे थे. हालांकि पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. मामले का जल्द खुलासा किया जा सकता है.

Also Read: ‘Tiger 3’ में सलमान खान संग भिड़ने के लिए इमरान हाशमी कर रहे खास तैयारी! डिटेल्स आई सामने
जोया हुसैन के साथ नजर आएंगे इमरान

इमरान हासमी की आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो बीएसएफ जवान की कहानी पर आधारीत है. उनके साथ इस फिल्म में जोया हुसैन भी नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि सेना पर बन रही फिल्म के कारण लोकेशन जम्मू कश्मीर को चुना गया है. वहीं, इस फिल्म के बाद इमरान हासमी जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली टाइगर 3 में भी नजर आएंगे. हाशमी टाइगर 3 में विलन का रोल अदा करने जा रहे हैं.

Also Read: Bhojpuri Film: ‘जवानी दीवानी’ का हुआ मुहूर्त, इस फिल्म से ऐसे जुड़ा है इमरान हाशमी और रणधीर कपूर का नाम

Next Article

Exit mobile version