Stree 2: अरशद वारसी ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब पैसे का सदुपयोग…

Stree 2: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मूवी ने दुनिया भर में 856.98 करोड़ की कमाई की और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. अब अरशद वारसी ने मूवी की तारीफ की है.

By Ashish Lata | October 30, 2024 9:02 AM

Stree 2: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. हॉरर कॉमेडी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. कहानी इस बार स्त्री नहीं बल्कि सरकटे भूत की थी, जिसने चंदेरी गांव में आतंक मचाकर रखा था. अब अरशद वारसी ने फिल्म की जमकर तारीफ की.

स्त्री 2 की तारीफ में अरशद वारसी ने कही ये बात

अरशद वारसी से जब पूछा गया कि उन्होंने आखिरी सबसे अच्छी फिल्म कौन सी देखी थी. एक्टर ने तुरंत राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर-स्टारर स्त्री 2 का नाम लिया. मैशेबल इंडिया संग बात करते हुए अरशद ने कहा, ”मैंने स्त्री 2 देखी… मुझे यह बहुत पसंद आई, मुझे लगा कि यह शानदार है. मुझे यह सचमुच अच्छा लगा. राजकुमार राव बहुत अच्छे थे, उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं. जब मैं देखता हूं कि पैसे का सदुपयोग हो रहा है तो मुझे आनंद आता है.”

अरशद ने जोकर कमेंट पर कही ये बात

अरशद ने हाल ही में प्रभास को जोकर कह दिया था. इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा, “मैंने पहले ही तय कर लिया है कि मैं हर उस फिल्म को पसंद करूंगा जो मैं देखने जा रहा हूं. मैंने अपना मन बना लिया है, हर अभिनेता मुझे पसंद है, हर स्क्रिप्ट मुझे पसंद है, हर निर्देशक मुझे पसंद है.”

स्त्री 2 ने कितनी की कमाई

स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसमें श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं. यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई स्त्री का सीक्वल है. स्त्री 2 की तीसरी किस्त पर भी काम चल रहा है. मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म थी, जिसने रिलीज के 39वें दिन यह उपलब्धि हासिल की. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Also Read- Stree 2 Movie Review:स्त्री 2 हॉरर कॉमेडी जॉनर की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म ..

Also Read- Stree 2: IMDb पर बनी नंबर 1 फिल्म: 58 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 रिकॉर्ड्स तोड़ना नामुमकिन

Next Article

Exit mobile version