9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2: हॉरर यूनिवर्स की फिल्म के नाम बड़ा रिकॉर्ड, गदर 2 ओर एनिमल जैसी फिल्मों को छोड़ा पीछे

स्त्री 2 ने दूसरे वीकेंड में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 90 करोड़ नेट का आंकड़ा पार किया. फिल्म का जनमाष्टमी पर कलेक्शन बेहद शानदार रहा. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ नेट का आंकड़ा पार करेगी, जिससे यह साल की सबसे बड़ी हिट बनेगी.

पहले वीकेंड में 90 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Stree 2:  हॉरर यूनिवर्स की फिल्म स्त्री 2 ने अपने दूसरे वीकेंड में नया रिकॉर्ड बनाया है, जहां फिल्म ने 90 करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर लिया. इसने गदर 2 – द कथा कंटीन्यूज और रणबीर कपूर की एनिमल के दूसरे संडे के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने 11 दिनों में 387 करोड़ नेट का कलेक्शन कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि सोमवार आज को यह 400 करोड़ नेट का आंकड़ा छू लेगी. राजस्थान, गुजरात/सौराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जहां रविवार को कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया.

जनमाष्टमी के चलते नाइट शोज में भी उछाल

रविवार को स्त्री 2 के कलेक्शन में बड़ा उछाल इसलिए भी देखा गया क्योंकि जनमाष्टमी के चलते नाइट शोज में भी गिरावट नहीं आई. दूसरे वीकेंड के ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि सही फिल्म के लिए अब 100 करोड़ नेट का दूसरा वीकेंड बहुत दूर नहीं है, जबकि महामारी से पहले 100 करोड़ नेट का दूसरा हफ्ता भी मुश्किल काम था.

Stree 2
Stree 2

Also read:Stree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो

500 करोड़ की ओर बढ़ रही है स्त्री 2

स्त्री 2 अब 500 करोड़ नेट की ओर बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन असली टेस्ट मंगलवार को होगा. फिल्म ने पहले हफ्ते में छुट्टी के साथ शुरुआत की थी, फिर वीकेंड आया, और उसके बाद रक्षाबंधन और जनमाष्टमी का पीरियड रहा. अब मंगलवार को फिल्म की कमाई कम हो सकती है और यह देखना होगा कि यह कितनी गिरावट दर्ज करती है. सितंबर में ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं, इसलिए स्त्री 2 के पास आगे भी अच्छा कलेक्शन करने का मौका रहेगा. लेकिन मंगलवार का कलेक्शन अहम रहेगा.

फिल्म का कलेक्शन (तारीख के अनुसार)

– पेड प्रिव्यूज – 8.75 करोड़  

– गुरुवार – 53.25 करोड़  

– शुक्रवार – 31.50 करोड़  

– शनिवार – 44.50 करोड़  

– रविवार – 57.00 करोड़  

– सोमवार – 37.00 करोड़  

– मंगलवार – 25.00 करोड़  

– बुधवार – 19.50 करोड़  

– गुरुवार – 17.50 करोड़  

पहला हफ्ता – 294 करोड़ (लगभग 8 दिन)

दूसरे वीकेंड का कलेक्शन

– शुक्रवार – 18.50 करोड़  

– शनिवार – 33.00 करोड़  

– रविवार – 41.50 करोड़  

दूसरा वीकेंड – 93.00 करोड़  

कुल कलेक्शन – 387 करोड़ (लगभग)

फिल्म स्त्री 2 मड्डॉक हॉरर यूनिवर्स का पार्ट हैं इस यूनिवर्स की शुरुआत साल में हुई थी अब तक इस में रूही, भेड़िया, जैसी फिल्में आ चुकी है स्त्री 2 की सक्सेस ने हॉरर यूनिवर्स को इस वक्त टॉक आफ द टाउन बना के रखा हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाला दिनों मैं फिल्म क्या कमाल करती है.

Also read:Stree 2: हॉरर कॉमेडी जानर को फिल्म ने दिये नये रिकॉर्ड्स, जानिए इसकी कमाई के राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें