23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2: केजीएफ 2 से भी आगे निकली ये हॉरर-कॉमेडी, 14वें दिन की धमाकेदार कमाई

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. स्त्री 2 ने 14वें दिन केजीएफ 2 की हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए कुल 445 करोड़ रुपये की कमाई की, और छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.

स्त्री 2 की धमाकेदार कमाई, 14वें दिन केजीएफ 2 को पीछे छोड़ा

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. इसने केवल 14 दिनों में केजीएफ 2 की हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं इस फिल्म की पूरी कमाई और इसे मिली जबरदस्त सफलता के बारे में.

फिल्म की अब तक की कमाई

‘स्त्री 2’ ने 13 दिनों में 414.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 14वें दिन इसके कलेक्शन में 17.02% की गिरावट आई, फिर भी इसने 9.75 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही, फिल्म की कुल कमाई 445 करोड़ रुपये हो गई. इसने केजीएफ 2 की 435 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया. इसके साथ ही ‘स्त्री 2’ छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Stree 2
Stree 2

बड़े बजट में बनी फिल्म

50 करोड़ के बजट में बनी ‘स्त्री 2’ ने अपने मेकर्स को भारी प्रॉफिट कमाया है. इस फिल्म की कहानी और उसके ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहे. फिल्म में अक्षय कुमार के स्पेशल कैमियो को भी खूब सराहा गया. स्त्री फिल्म मड्डॉक हॉरर यूनिवर्स का पार्ट है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिकॉर्ड

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘स्त्री 2’ ने 14 दिनों में 606 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने भारत में 507.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.

एक और हफ्ते का मौका

फिल्म ‘स्त्री 2’ के पास अभी भी एक और हफ्ते का मौका है. 6 सितंबर को कंगना रनौत की इमरजेंसी रिलीज होने वाली है, जिसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले है, ये फिल्म इसे टक्कर दे सकती है. तब तक ‘स्त्री 2’ और ज्यादा कमाई कर सकती है.

Also read:Stree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें