29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2: सरकटे और हस्तर की जग के बीच फिल्म की 39वे दिन की कमाई जान चौक जायेंगे आप

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म बन चुकी है. 39 दिनों बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है.

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की सुपरनैचुरल कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. ये फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. रिलीज के इतने दिन बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है. आइए जानते हैं कि 39वें दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की.

शानदार बजट में बेमिसाल कमाई

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट सिर्फ 60 करोड़ था. मैडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स के बैनर तले बनी ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर-कॉमेडी बन गई है. इतना ही नहीं, इसने एनिमल, पठान, और गदर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है.

Stree 2
Stree 2

इंडिपेंडेंस डे पर बंपर ओपनिंग

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई स्त्री 2 ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये प्री-पेड प्रिव्यू में कमाए थे, और पहले दिन 51.8 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की. पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 291.65 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था, जो इसे 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल करता है.

दूसरे हफ्ते में भी कमाल की परफॉर्मेंस

दूसरे हफ्ते में भी स्त्री 2 ने अपनी पकड़ बनाए रखी और 141.4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसके बाद भी फिल्म लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और सिनेमाघरों में छाई हुई है.

39वें दिन का कलेक्शन

39वें दिन भी फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखी. हालांकि फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम हो रहा है, फिल्म ने 39वें दिन 4.64 करोड़ की कमाई की है, लेकिन स्त्री 2 का सफर अब भी शानदार है और इसकी कमाई जल्द ही 600 करोड़ के करीब पहुंच सकती है.

Also read:इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के पीछे छुपे 6 कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें