Stree 2 फिल्म में श्रद्धा कपूर के कम स्क्रीन टाइम पर डायरेक्टर अमर कौशिक ने तोड़ी चुप्पी
स्त्री की रिलीज के बाद से कुछ फैन्स श्रद्धा कपूर के फिल्म में कम स्क्रीन टाइम को लेकर शिकायत कर रहे है, अब उन सब का जवाब देते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने खुल कर बात की है, देखिए ये खास रिपोर्ट.
Stree 2: हाल ही में रिलीज हुईं फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और यह फिल्म अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है. हालांकि, कुछ दर्शकों ने इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कम स्क्रीन टाइम को लेकर शिकायत की है. इस फिल्म में राजकुमार राव, पंजक त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार भी शामिल हैं, जबकि अक्षय कुमार का भी एक स्पेशल कैमियो है. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर के कम स्क्रीन टाइम को सही ठहराया है और कहा है कि अगर उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया जाता, तो उनके किरदार का इम्पैक्ट कम हो जाता.
श्रद्धा कपूर के किरदार का इम्पैक्ट
अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, कुछ लोगों ने शिकायत की कि श्रद्धा कपूर का स्क्रीन टाइम कम है. लेकिन अगर श्रद्धा कपूर ज्यादा दिखतीं, तो जिस तरह की उनकी एंट्री थी, उसका इम्पैक्ट कम हो जाता. अमर कौशिक का मानना है कि श्रद्धा कपूर के किरदार को जितना दिखाया गया है, वही उनकी एंट्री को खास बनाता है और उनके किरदार का इम्पैक्ट बढ़ाता है.
Also read:Stree 2 की धमाकेदार सफलता, आने वाले दो दिनों में तोड़ेगी नए रिकॉर्ड
Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो
अपारशक्ति खुराना का भी था कम स्क्रीन टाइम
अमर कौशिक ने फिल्म में अपारशक्ति खुराना के कम स्क्रीन टाइम पर भी बात की. उन्होंने कहा, बहुत से लोगों ने मुझे बताया, लेकिन यही उस किरदार की डिमांड थी. अगर आप ध्यान दें, तो अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में 40 मिनट के बाद आते हैं. अपारशक्ति के साथ इसका उल्टा था. जब तक वह सरकटा से हिप्नोटाइज या पजेस नहीं होते, वह पूरी तरह से मस्ती में शामिल रहते हैं. उसके बाद वह किसी और के रूप में बदल जाते हैं. यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी.
स्क्रिप्ट है सबसे बड़ी गाइड
अमर कौशिक ने यह भी कहा कि वह वही लिखते हैं जो जरूरी होता है. हम यह नहीं सोचते कि यह एक्टर बुरा मान जाएगा, यह रोल बड़ा है, यह रोल छोटा है, चीजें ऑर्गेनिक होनी चाहिए. हमारे प्रोड्यूसर ने भी इस मामले में हमें फ्रीडम दी है.
‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता
‘स्त्री 2’, 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल है. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और सिर्फ छह दिनों में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर 285 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद है कि यह फिल्म एक हफ्ते में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.
Also read:Stree 2: इन कारणों से फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 76.5 करोड़, रचा इतिहास