15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2 First Review: फ्लॉप या फिर हिट, स्त्री 2 का पहला रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

Stree 2 First Review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2, 15 अगस्त को फाइनली थियेटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार चंदेरी गांव में सरकटे भूत का आतंक है. अब हॉरर-कॉमेडी मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

Stree 2 First Review: छह साल के लंबे इंतजार के बाद, स्त्री एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार है. जी हां स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मूवी में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी एक बार फिर धूम मचा रही है. वहीं पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं. दिलचस्प बात यह है कि स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या के बाद स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. अब मोस्ट अवेटेड मूवी का पहला रिव्यू सामने आया है.

स्त्री 2 का पहला रिव्यू आउट

अभिनेता, लेखक, मॉडल कुलदीप ने स्त्री 2 का रिव्यू शेयर किया. उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म को हंसी और ड्रामा का एक पूरा रोलर कोस्टर राइड कहा और इसे 4 स्टार भी दिए. पोस्ट में लिखा है, “हे भगवान! क्या शानदार फिल्म है… एंटरटेन कर देने वाली – 4/5 स्टार… शानदार कहानी वाली फिल्म, जिसमें मजाकिया डायलॉग और मुख्य कलाकारों का शानदार परफॉर्मेंस है. यह बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक है. हॉरर शैली, एक ऐसी शैली जिसमें बॉलीवुड निर्देशकों ने ज्यादा प्रयोग नहीं किया है. हैट्स ऑफ @अमरकौशिक क्या शानदार निर्देशन है. पूरी तरह से रोलरकोस्टर की सवारी है ..”

Also Read- Stree 2 Advance Booking: 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी स्त्री 2, एडवांस बुकिंग में इन फिल्मों को पछाड़ा

Also Read- Stree 2: रन टाइम से लेकर प्लाट तक…. श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की इस अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी के बारे में ये सब जान लें

स्त्री 2 के स्टारकास्ट की एक्टिंग है जबरदस्त

स्त्री 2 की स्टारकास्ट के परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “@rajkummar_roo ने शानदार काम किया है और विक्की के रूप में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है. उनकी कॉमिक टाइमिंग हर किसी से बेहतर है.@shraddhakapoor ने तू झूठी मैं मक्कार के बाद एक मजबूत परफॉर्मेंस दिया है. @पंकजत्रिपाठी! वह एक लीजेंड हैं… उन्होंने क्या लाजवाब काम किया है..हर सीन में वो अपनी छाप छोड़ेंगे”.

स्त्री 2 के बारे में

कथित तौर पर स्त्री 2 एक नए राक्षस, सरकटे के इर्द-गिर्द घूमेगी. राक्षस चंदेरी से महिलाओं का अपहरण कर लेता है. मुख्य कलाकारों को सरकाटे को खत्म करने की योजना बनाने का काम सौंपा गया है. फिल्म को U/A रेटिंग मिली हुई है. बता दें, स्त्री 2 अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर अभिनीत फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम और शारवरी की एक्शन ड्रामा वेदा के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव के लिए तैयार है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस गेम में कौन बाजी मारेगा.

Also Read- Stree 2: क्लैश के बाबजूद भी फिल्म की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन की कमाई 30 करोड़ पार करने की उम्मीद

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें