Stree 2: हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, धमाकेदार कमाई के साथ बना इतिहास

हॉरर यूनिवर्स कि सबसे बड़ी हिट फिल्म स्त्री 2 को रिलीज हुए लगभग एक महीने का सामने होने आया है, फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और नये रिकॉर्ड बनाए, अब फिल्म नए एक बड़ी अचीवमेंट हासिल की है, आइये नजर डालते हैं कि आखिर कौन सा है वो नये रिकॉर्ड.

By Sahil Sharma | September 12, 2024 5:50 PM

स्त्री 2 की जबरदस्त कमाई

Stree 2 श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर  स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, और अब इसने 500 करोड़ का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट कमाकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. अभी तक स्त्री 2 ने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और तेजी से 575 करोड़ की ओर बढ़ रही है. ऐसा देखकर लोग हैरान हैं

पहली बॉलीवुड फिल्म जिसने 500 करोड़ का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट छुआ 

फिल्म ने अभी तक कुल 561.28 करोड़ की कमाई की है, जबकि इसका बजट सिर्फ 60 करोड़ था. इस हिसाब से फिल्म ने 501.28 करोड़ का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट  दिया है. इससे पहले सनी देओल की  गदर 2 ने 450.50 करोड़ का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट किया था, लेकिन  स्त्री 2 ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

Stree 2: हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, धमाकेदार कमाई के साथ बना इतिहास 2

साउथ की फिल्मों से मुकाबला

स्त्री 2 ने साउथ की हिंदी डब फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दी है. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (हिंदी) ने 421.30 करोड़ का रिटर्न किया था, लेकिन स्त्री 2 उससे भी आगे निकल गई. इसने साबित किया है कि अगर फिल्म की प्रमोशन अच्छी हो और पिछली फिल्म की यादें ताज़ा हों, तो लोग इस तरह की फिल्मों को खूब पसंद करते हैं.

फिल्म की जबरदस्त सफलता

2024 की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बन चुकी स्त्री 2 का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म ने दिखा दिया कि अगर कहानी और प्रमोशन अच्छे हों, तो बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों के दौर में भी ऐसा जॉनर धूम मचा सकता है.

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के पीछे छुपे 6 कारण

Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो

Next Article

Exit mobile version