Stree 2: कंगना रनौत ने फिल्म की सुपर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो मूवीज में करियर बनाना…
Stree 2: हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इन-दिनों ट्रेंड में बनी हुई है. हर तरफ मूवी की चर्चा हो रही है. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब कंगना रनौत ने स्त्री 2 की सफलता पर बात की है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/kangana-ranaut-on-stree-2-success-1024x683.jpg)
Stree 2: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म स्त्री 2, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने दो दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और कई ब्लॉकबस्टर मूवीज के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने फिल्म पर पॉजिटिव रिसपांस दिया है. अब कंगना रनौत ने हॉरर कॉमेडी मूवी की सफलता पर बात की है.
स्त्री 2 की सफलता पर क्या बोली कंगना रनौत
कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्त्री 2 की सफलता पर प्रतिक्रिया दी और पूरी टीम को बधाई दी. एक्ट्रेस ने लिखा, स्त्री 2 मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. पूरी टीम को बधाई, लेकिन असली हीरो डायरेक्टर अमर कौशिक हैं.
फिल्मों में आने वाले युवाओं को कंगना ने क्या सीख दी
क्वीन अभिनेत्री ने आगे कहा, भारत में हम किसी भी फिल्म के सुपरहिट होने पर डायरेक्टर या फिर राइटर को क्रेडिट नहीं देते हैं, यही कारण है कि युवा हतोत्साहित होकर सुपरस्टार बनने की इच्छा रखते हैं. आप लोग अच्छे डायरेक्टर के नाम याद रखिए, जो अपना 100 परसेंट ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए देते हैं. उन्हें भी फॉलो करें. उनके जीवन और प्रोसेस के बारे में भी जानें. एक्ट्रेस ने लास्ट में निर्देशक अमर कौशिक को भी बधाई दी और उन्हें मच नीडेड ब्लॉकबस्टर देने के लिए धन्यवाद दिया.
स्त्री 2 को किन कारणों से मिल रही है तारीफ
स्त्री 2 को न केवल इसकी आकर्षक कहानी के लिए बल्कि एक्टर्स के दमदार परफॉर्मेंस और म्यूजिक के लिए सराहा
Also Read- हॉरर-कॉमेडी का साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर दिखा राज, Stree 2 के बाद भूल-भूलैया 3 बनेगी हिट
Also Read- Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर की फिल्म ने मचाया गदर, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल