Loading election data...

Stree 2: फिल्म कि रिलीज ने दिलाई 90 के दशक की याद, सिनेमाघरों में फिर से दिखा ‘हाउसफुल’ का बोर्ड

6 साल के लंबे इंतजार के बार जब फाइनली स्त्री सिनेमा घरों मी लौटी तो वो हुआ जो किसी ने शायद सोचा भी नहीं होगा, फिल्म ने लगभग 76+ करोड़ की कमाई कर दि है, स्त्री 2 फिल्म कि सक्सेस और इसकी टिकट काउंटर पर बड़ती डिमांड ने सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड तक लगवा दिए है.

By Sahil Sharma | August 16, 2024 10:00 PM

Stree 2: मॉडॉक हॉरर यूनिवर्स की नयी फिल्म स्त्री 2 कि हिस्टोरिकल ओपनिंग ने जैसे 90 के दशक की यादें ताजा कर दी हैं. श्रद्धा कपूर की इस फिल्म के आते ही लोगों में जोश और उत्साह का माहौल बन गया है, जैसे पुराने जमाने में किसी बड़ी फिल्म की रिलीज पर होता था. सिनेमाघरों के बाहर लगी भीड़ और ‘हाउसफुल’ के बोर्ड देखकर ऐसा लग रहा है मानो समय फिर से पीछे चला गया हो.

90 के दशक का जादू

‘स्त्री 2’ ने न केवल दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों की ओर खींचा है, बल्कि वो जादू भी वापस ला दिया है जो 90 के दशक की फिल्मों में देखने को मिलता था. टिकट काउंटर पर लगी लंबी कतारें और दर्शकों की उमड़ती भीड़ ने साबित कर दिया कि यह फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर रही है.

सिनेमाघरों में ‘हाउसफुल’ का नजारा

फिल्म की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों के बाहर ‘हाउसफुल’ के बोर्ड लगने शुरू हो गए. ऐसा दृश्य लंबे समय बाद देखने को मिला है, जब लोगों को टिकट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है और उन्हें पहले ही शो के लिए एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही है. इसने 90 के दशक की याद दिला दी जब बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होने पर सिनेमाघर हाउसफुल हो जाया करते थे.

Stree 2

Also read:Stree 2: इन कारणों से फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 76.5 करोड़, रचा इतिहास

Also read:Stree 2: कम बजट की फिल्म से कैसे बनेगी बॉक्स ऑफिस की क्वीन

टिकट की मांग और कलेक्शन का धमाका

फिल्म की टिकटों की मांग इतनी बढ़ गई है कि हर शो के लिए एडवांस बुकिंग हो रही है. श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने पहले दिन ही इतना बड़ा कलेक्शन कर लिया कि बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनने लगे हैं. 90 के दशक के जैसे, लोग सिनेमाघरों के बाहर लाइन में लगे हैं और टिकट पाने के लिए बेताब हैं.

दर्शकों का प्यार और प्रतिक्रिया

फिल्म देखकर निकलने वाले दर्शकों ने ‘स्त्री 2’ की जमकर तारीफ की है. लोग कह रहे हैं कि फिल्म ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें वापस से सिनेमाघरों में फिल्म देखने का मजा दिया. श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है, और सिनेमाघरों में हाउसफुल के नजारे को वापस ला दिया है.

‘स्त्री 2’ की रिलीज के साथ ही 90 के दशक का दौर फिर से लौट आया है. श्रद्धा कपूर की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, बल्कि दर्शकों को वो पुरानी यादें भी ताजा कर रही है, जब हर बड़ी फिल्म का टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था.

Also read:Stree 2 की सुपर सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी भूल-भूलैया 3, हॉरर कॉमेडी का बोलबाला

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version