Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो
इंडिया में हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली फिल्म स्त्री का सीक्वल इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहा हैं, फिल्म का बज्ज काफी हैं, लेकिन फिल्म से जुड़ी कई सारी ऐसी बातें है जिन्हें आप नहीं जानते होंगे, जैसे की आखिर किन लोकेशंस पर फिल्म को शूट किया गया था, देखिए ये खास रिपोर्ट.
फिल्म ने मचाई धूम
Stree 2 : अगर किसी फिल्म का पिछले छै साल एसई इंतजार किया जान रहा हों तो अस फिल्म को क्या कहा जाएगा, स्त्री 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह था, और अब लोग फिल्म की शूटिंग लोकेशन्स और उसकी भूतिया जगहों को लेकर काफी उत्सुक हैं.
कहां हुई फिल्म की शूटिंग?
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी में हुई है. चंदेरी को पहले से ही भूतिया जगहों के लिए जाना जाता है, और इसीलिए मेकर्स ने यहां की लोकेशन्स को चुना. फिल्म की शूटिंग से पहले, क्रू ने इन हॉन्टेड लोकेशन्स की पूरी रेकी की थी, ताकि सबकुछ ठीक से हो सके. शूटिंग चंदेरी फोर्ट, 150 साल पुरानी ताजमहल हवेली, कटी घाटी, राजा रानी महल और जागेश्वरी मंदिर जैसी जगहों पर की गई है.
Also read:Stree 2: इन कारणों से फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 76.5 करोड़, रचा इतिहास
क्रू पर लगी पाबंदियां
इन भूतिया जगहों पर शूटिंग के दौरान क्रू पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं. उन्हें रात में इन जगहों पर अकेले जाने की मनाही थी. साथ ही, शूटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके. चंदेरी में पहले भी कई फिल्में शूट हो चुकी हैं, लेकिन स्त्री 2 की शूटिंग के दौरान क्रू को कई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
फिल्म की कास्ट और कहानी
स्त्री 2 की कास्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं. हालांकि, चुड़ैल का किरदार इस बार भूमि राजगोर ने निभाया है, जो पहली फिल्म में फ्लोरा सैनी द्वारा निभाए गए रोल से अलग है. फिल्म की कहानी चंदेरी गांव में एक सरकटे दानव के आतंक पर आधारित है, जो गांव से लड़कियों को उठा ले जाता है.
फैंस का रेस्पॉन्स
फिल्म के रिलीज होते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोगों को फिल्म की कहानी, लोकेशन्स और कास्टिंग बेहद पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, मेकर्स को भी फिल्म की सफलता से काफी खुशी मिली है.
शुरुआत में एक सवाल किया था, कि अगर किसी फिल्म का पिछले छै साल एसई इंतजार किया जान रहा हों तो अस फिल्म को क्या कहा जाएगा, उसे स्त्री 2 का बढ़ता बॉक्स ऑफिस मीटर कहा जाएगा, लंबे समय एसई बज्ज में चल रहीं फिल्म फाइनली रिलीज के साथ नये नये रिकॉर्ड्स बना रही है.
Also read:Stree 2: कंगना रनौत ने फिल्म की सुपर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो मूवीज में करियर बनाना…
Entertainment Trending Videos