21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2: देवरा से भिड़ने से पहले 40वे दिन भी जारी है सरकटे का खोफ

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म का अगला चैलेंज जूनियर एनटीआर की देवरा होगी.

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2,ने 600 करोड़ का बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है, फिल्म अपने छठे हफ्ते में भी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और लोग अभी भी इसके दीवाने हैं. आइए देखते हैं फिल्म के 40 दिनों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

40वें दिन की कमाई में गिरावट, लेकिन कोई टेंशन नहीं

स्त्री 2 ने अपने 40वें दिन 1.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि, सोमवार की कमाई में वीकेंड के मुकाबले थोड़ा डिप हुआ, क्योंकि फिल्म ने शनिवार को 3.80 करोड़ और रविवार को 5.32 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. लेकिन ये गिरावट फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि अब भी 600 करोड़ क्लब में इसका मजबूत कब्जा है. फिल्म की टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 605.72 करोड़ हो गई है.

स्त्री 2 को क्यों मिला इतना बड़ा फायदा?

स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस का एक बड़ा कारण ये भी है कि इसके साथ रिलीज हुई फिल्में ज्यादा नहीं चलीं. वेदा और खेल खेल में जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं. वहीं, करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स और सिद्धांत चतुर्वेदी की युधरा भी इसे कड़ी टक्कर नहीं दे पाईं.

Stree 2
Stree 2

अब जूनियर एनटीआर की देवरा होगी सबसे बड़ा चैलेंज

हालांकि, अब सबसे बड़ी चुनौती है जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा देखना होगा कि क्या स्त्री 2 इस फिल्म की रिलीज के बाद भी अपनी बढ़िया कमाई बनाए रख पाएगी या फिर देवरा इसके कलेक्शन पर असर डालेगी.

Devara Trailer
Devara

फिल्म में कौन-कौन हैं?

अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, और पंकज त्रिपाठी भी हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया ने भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दी है. 

क्या है स्त्री 2 की कहानी?

फिल्म की कहानी एक खतरनाक भूत, सरकाटा, के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चंदेरी गांव की प्रोग्रेसिव औरतों को अगवा कर लेता है. इस हॉरर-कॉमेडी को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म के क्लाइमेक्स ने तो सबको हैरान कर दिया है.

Also read:इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:ये 3 सवाल देंगे जवाब, क्या जूनियर एनटीआर की फिल्म होगी इस साल की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें