20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2 Trailer: क्या फिर से लौटेगी भूतिया दहशत? जल्द मिलेगा जवाब!

स्त्री 2 की वापसी से फैन्स में उत्साह है.इस बार होगी नई कहानी और दिलचस्प मोड़, जो सभी को हैरान कर देंगे. ट्रेलर कब रिलीज होगा, जानिए इस रिपोर्ट में.

Stree 2 Trailer: बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फिल्में हमेशा से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रही हैं. 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. अब फैंस बेसब्री से ‘स्त्री 2’ का इंतजार कर रहे हैं, जो कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है.फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर आलरेडी लोगों को दीवाना बना रखा है अब फिल्म के ट्रेलर को लेके भी अपडेट आया है.

ट्रेलर की तारीख तय

‘स्त्री 2’ का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. साल 2024 की सबसे प्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं.

Shraddha Kapoor
Shraddha kapoor

Also read:Ulajh movie: जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ के ट्रेलर प्रीव्यू में सितारों का मेला

Also read:Zindagi Na Milegi Dobara: लाइफ के ये 5 बड़े लेसन सिखाती है ये बेहतरीन फिल्म

टीजर की झलक

25 जून को ‘स्त्री 2’ का टीजर रिलीज हुआ था. राजकुमार राव ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था, “इस बार चंदेरी में आज़ादी के दिन होगा आतंक! लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस को 15 अगस्त पर लौट रही है. ‘स्त्री 2’ वो वापस आ गई है.” टीजर में श्रद्धा कपूर और तमन्ना भाटिया भी नजर आई थीं.

ट्रेलर लॉन्च की तैयारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ की थिएट्रिकल रिलीज के दौरान दिखाया जाएगा.ट्रेलर से फिल्म की कहानी और अन्य डिटेल्स का खुलासा होगा.

स्टार कास्ट की जानकारी

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also read:Pill: रितेश देशमुख का नया शो साबित करता है ‘कंटेंट इस द किंग’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें