14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 3 में होगा बड़ा खुलासा, श्रद्धा कपूर ने मजेदार अंदाज में फैंस को दी हिंट, शेयर की BTS तस्वीरें

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में स्त्री 3 को लेकर बड़ा खुलासा किया कि फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम रिवील होगा. स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस अब स्त्री 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Stree 3 फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ जब श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने स्त्री 2 से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाया. 2018 की सुपरहिट फिल्म स्त्री का ये सीक्वल फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा था. इस हॉरर कॉमेडी ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. फिल्म की सबसे दिलचस्प बात ये रही कि किसी को भी श्रद्धा के कैरेक्टर का नाम नहीं पता चला, सिवाय राजकुमार यानि विक्की के. लेकिन अब ये रहस्य स्त्री 3 में खुलने वाला है.

सोशल मीडिया पर खुलासा

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी. इस पोस्ट में श्रद्धा ने स्त्री 2 के सेट से कुछ शानदार बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें कभी वह खूबसूरत लहंगे में दिखीं, तो कभी एक्शन मोड में सरकटा से लड़ती नजर आईं. लेकिन असली धमाका उनके कैप्शन में छिपा था. श्रद्धा ने लिखा, “50% पूकी 50% मारूं क्या ???” इस कैप्शन ने फैंस को खूब लुभाया और उन्होंने कमेंट्स में जमकर प्यार जताया.

Stree 3
Stree 3 में होगा बड़ा खुलासा, श्रद्धा कपूर ने मजेदार अंदाज में फैंस को दी हिंट, शेयर की bts तस्वीरें 2

फैंस के सवाल का जवाब

पोस्ट पर एक फैन ने पूछा, लेकिन नाम क्या था, ये तो बता दो @श्रद्धा कपूर. श्रद्धा ने इस सवाल का सीधा जवाब देते हुए कहा, पक्का बताऊंगी! स्त्री 3 में.” इस एक जवाब से न केवल यह पुष्टि हुई कि स्त्री 3 आएगी, बल्कि यह भी साफ हो गया कि इसमें श्रद्धा के कैरेक्टर का नाम रिवील होगा. फैंस इस जानकारी को लेकर खासे उत्साहित हो गए हैं और अब स्त्री 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

स्त्री 3 की तैयारी

स्त्री 3 के आने की पुष्टि तो फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि स्त्री 3 बनने में करीब तीन साल का समय लगेगा. हालांकि, अगर स्त्री 2 जैसी बेहतरीन फिल्म देखने को मिलेगी, तो फैंस इस तीन साल के इंतजार के लिए भी तैयार हैं. श्रद्धा और राजकुमार की जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए सभी बहुत उत्साहित हैं.

स्त्री 2 की सफलता

स्त्री 2 ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि फैंस के दिलों में भी एक खास जगह बनाई. फिल्म की कॉमेडी और हॉरर का बेहतरीन मिश्रण लोगों को खूब पसंद आया. स्त्री 3 में और भी धमाकेदार कहानी और खुलासे होने की उम्मीद है, खासकर श्रद्धा के कैरेक्टर के नाम को लेकर. अब सभी की नजरें स्त्री 3 पर हैं, जो फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाएगी.

Also read:हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, धमाकेदार कमाई के साथ बना इतिहास

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के पीछे छुपे 6 कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें