Stree2: स्त्री २ फिल्म इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नयी कहानी लिख रही है.इस फिल्म का अहम् चेहरा अभिनेता अभिषेक बनर्जी हैं. स्त्री 2 के साथ – साथ टिकट खिड़की पर रिलीज हुई वेदा फिल्म में वह अपनी खलनायकी के लिए भी तारीफें बटोर रहे हैं.वैसे गुजरे कुछ दिनों में सिर्फ तारीफें नहीं बल्कि एक विवाद से भी अभिषेक बनर्जी का नाम जुड़ गया है. उनके एक इंटरव्यू के बाद यह बातें शुरू हो गयी कि उनके शुरूआती कास्टिंग के दिनों में करण जौहर ने उन्हें अपने प्रोडक्शन की फिल्म अग्निपथ से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.दरअसल अभिषेक एक्टिंग के साथ -साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. इनकी कास्टिंग कंपनी कास्टिंग बे इंडस्ट्री के नामचीन कास्टिंग एजेंसीज में से एक है.इसमें उनके पार्टनर अनमोल आहूजा है.अभिषेक अपने इंटरव्यू से शुरू हुए विवाद को पूरी तरह से ग़लतफ़हमी करार देते हुए आधिकारिक बयान जारी कर विवाद पर अपनी बात रखी है।
करण मल्होत्रा को हमारी कास्टिंग पसंद नहीं आयी थी
मैं अग्निपथ (2012) की कास्टिंग प्रक्रिया के दौरान धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा कथित तौर पर मेरी कंपनी कास्टिंग बे को निकाल देने के बारे में बहुत सी रिपोर्ट पढ़ और सुन रहा हूं. दुर्भाग्य से, इस स्थिति को हमारी ओर से आरोप-प्रत्यारोप के रूप में पूरी तरह से गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में, मैंने अग्नि[पथ प्रोजेक्ट्स से अपनी बर्खास्तगी का कारण बताया था, यह स्वीकार करते हुए कि हम अग्निपथ के लिए निर्देशक करण मल्होत्रा के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाने में हम असमर्थ थे. उस इंटरव्यू में मैंने इस बात पर भी ज़ोर दिया था कि अनमोल और मैं उस समय काफी युवा थे, लगभग 20 से 23 साल के, हमारे पास एक प्रमुख कमर्शियल फिल्म के लिए कास्टिंग का बहुत कम या कोई अनुभव नहीं था, जिसके कारण शायद हमने इस प्रोजेक्ट के लिए श्री मल्होत्रा की आवश्यकताओं पर सही ढंग से काम नहीं किया.
मैंने इंटरव्यू में करण जौहर का नाम तक नहीं था लिया
अपने इंटरव्यू में मैंने धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से कोई गलत काम करने का आरोप या सुझाव नहीं दिया है. दरअसल, धर्मा प्रोडक्शंस और करण जौहर के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान है. मैंने हमारी बर्खास्तगी के संबंध में कभी भी करण जौहर का उल्लेख नहीं किया, फिर भी कुछ रिपोर्टों में झूठा दावा किया गया है कि करण जौहर ने ही हमें अग्निपथ की कास्टिंग से निकाला था. हकीकत यह है कि यह निर्णय असल में श्री मल्होत्रा की टीम द्वारा किया गया था, और मैंने अपनी गलतियों को स्वीकार किया. मैंने यह बात युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए साझा की थी कि भले ही आप असफल हों या किसी बाधा का सामना करें, आप हमेशा वापसी कर सकते हैं, जैसा कि हमने किया.
धर्मा के साथ लगातार काम कर रहा हूं
मैं बताना चाहूंगा कि हमने धर्मा के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जिनमें ओके जानू, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, कलंक और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्में जैसे – किल और वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह शामिल है. इसके अलावा, धर्म ने मुझे अजीब दास्तां में एक अभिनेता के रूप में भी कास्ट किया था.धर्मा का रिश्ता हमेशा मेरे और मेरी कंपनी कास्टिंग बे के लिए बहुत अच्छा रहा है। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम महत्व देते हैं और पोषित करते हैं.गौरतलब है कि अपने इस ऑफिसियल स्टेटमेंट के आखिर में अभिषेक बनर्जी ने यह भी लिखा है कि मैने यह बयान करण जौहर से हैंपर पाने के लिए नही दिया है.
स्त्री 2 के साथ वेदा के लिए तारीफें रहे हैं बटोर अभिषेक
अभिषेक बनर्जी इनदिनों फिल्म स्त्री 2 और वेदा में नजर आ रहे हैं. कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रविवार तक 204 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.इस फिल्म में अभिषेक जना की भूमिका में हैं.स्त्री के साथ रिलीज हुई फिल्म वेदा का भी अहम हिस्सा अभिषेक बनर्जी हैं. उस फिल्म के खास पहलुओं में अभिषेक की खलनायकी को बताया जा रहा है. गौरतलब है कि फिल्म के रिलीज के पहले अभिनेता और उनके को एक्टर जॉन अब्राहम ने भी उनके अभिनय की तारीफ की थी. गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान अभिषेक ने यह बात शेयर की थी कि उनके दोस्त हमेशा उनसे कहते थे कि वह फिल्मों में विलेन ही बन सकते हैं क्योंकि उनकी शक्ल ही ऐसी है. उस समय उनको यह बात अजीब लगती थी लेकिन वेदा में विलेन बनकर वह बेहद खुश हैं क्योंकि वह जॉन के अपोजिट विलेन बनें हैं , जिनकी फिल्में वह देखकर बड़े हुए हैं.