Subhash Ghai Health Update: सुभाष घई की तबीयत में सुधार, सोशल मीडिया पर दिया हेल्थ अपडेट

सुभाष घई की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट दिया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

By Sahil Sharma | December 8, 2024 8:44 PM

Subhash Ghai Health Update: रविवार सुबह फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स की देखरेख में उनका इलाज हुआ. अस्पताल ने बताया कि घई को हाइपोथायरायडिज्म और हार्ट रिलेटेड दिक्कतों के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया था. 

सुभाष घई का सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट


घई ने अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने लिखा,
“IFFI गोवा में मेरे व्यस्त कार्यक्रम के बाद अब सब ठीक है. जल्द ही आपसे मुलाकात होगी. मुस्कुराइए और धन्यवाद. “
उनकी इस पोस्ट से फैंस ने राहत की सांस ली.

गोवा में फिल्म फेस्टिवल और फिल्म ताल की स्क्रीनिंग


हाल ही में सुभाष घई ने गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में हिस्सा लिया था. इस इवेंट में उनकी फिल्म ताल की स्क्रीनिंग भी हुई.

सुभाष घई का शानदार करियर


सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक्टर के रूप में शुरुआत की और ‘तकदीर’ व ‘आराधना’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं. बाद में ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘राम लखन’, और ‘परदेस’ जैसी हिट फिल्मों के निर्देशन से उन्हें शोहरत मिली। 2006 में, घई को ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उनकी पिछली रिलीज ‘36 फार्महाउस’ (2022) थी. 

Also Read: Subhash Ghai Hospitalised: अस्पताल में एडमिट हुए फिल्म निर्माता सुभाष घई, जानें लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

Next Article

Exit mobile version