11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस, जिसने किया काफी संघर्ष, लिस्ट में ये नेशनल क्रश भी शामिल

Success Story of Popular Web Series Actress: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस जिनमें कूट कूट कर टैलेंट होने के बावजूद करना पड़ा काफी संघर्ष. आज सबके जुबान पर है इनका नाम.

Success Story of Popular Web Series Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में काफी संघर्ष किया लेकिन आज हर किसी के दिल पर राज करती हैं. इस लिस्ट के रसिका दुग्गल से लेकर श्रेया धनवंतरी भी हैं. आइए जानते हैं कि कैसे इन्होंने अपने एक्टिंग करियर का सफर तय किया और सक्सेस हासिल की.

रसिका दुग्गल

ओटीटी की वो एक्ट्रेस जिसकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसिका को इतना नाम कमाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, रसिका जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था. एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2007 में आई फिल्म अनवर से किया था. अनवर के बाद उन्होंने कई फिल्मों में कामी किया जैसे हाईजैक, बॉम्बे टॉकीज, मंटो समेत कई. लेकिन रसिका की किस्मत का ताला तब खुला जब उन्हें ओटीटी पर काम करने का ऑफर मिला. दरअसल, साल 2018 में रसिका, मिर्जापुर वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी के अपोजिट थी. इस सीरीज के बाद से उन्होंने दर्शकों का इतना प्यार बटोरा है कि आज भी अगर इनका नाम लिया जाता है तो दिमाग में सबसे पहला नाम मिर्जापुर का आता है. हाल ही में अमेजॉन प्राइम की एक पोस्ट से पता चलता है कि जल्द ही मिर्जापुर 3 की एंट्री हो सकती है, जिसमें एक बार फिर से हम बिना भाभी यानी रसिका दुग्गल नजर आएंगी.

319017020
Ott पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस, जिसने किया काफी संघर्ष, लिस्ट में ये नेशनल क्रश भी शामिल 5

शेफाली शाह

शेफाली शाह अपनी उम्दा कलाकार के लिए जानी जाती हैं. शेफाली शाह को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 30-31 साल हो गए. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और सीरियल्स में भी काम किया है. शेफाली के पिता एक बैंकर और मां डॉक्टर हैं. शेफाली बचपन से टैलेंटेड हैं. उन्होंने भरतनाट्यम, पेंटिंग और सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है. शेफाली ने अपने शुरुआती दिनों में थिएटर भी किया है. इसके बाद उन्होंने साल 1993 में टीवी से अपने एक्टिंग की शुरुआत की. इस बीच उन्होंने कई टीवी सीरियल किए और साल 1995 में फिल्म रंगीला से बड़े परदे पर आई. हालांकि, एक्ट्रेस कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म से ही मिली. जब उन्होंने दिल्ली क्राइम में वर्तिका का किरदार निभाया था. हाल ही के वह थ्री ऑफ अस में नजर आई थी.

तृप्ति डिमरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश नाम से भी जानी जाती हैं. तृप्ति का बचपन से सपना एक्टिंग फील्ड में जाना था, लेकिन मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने अपना बॉलीवॉड डेब्यू फिल्म पोस्टर बॉयज से किया था. उसके बाद साल 2018 में आई लैला मजनू में बतौर लीड काम किया. एक्ट्रेस को असली फेम उनकी साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज बुलबुल से मिला था. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड ऑफ बेस्ट ऐक्ट्रेस मिला था. तृप्ति ने इसके बाद रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में भी काम किया, जिसके बाद उन्हें काफी सराहना मिली. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द ही आशिकी 3 और भूल भुलैया में नजर आएंगी.

श्रेया धनवंतरि

पढ़ाई लिखाई से लेकर एक्टिंग तक सब में आगे हैं श्रेया. श्रेया ने अपने एक्टिंग की शुरुआत महज 4 साल से ही कर दी थी. उन्होंने अधिकतक क्लासिकल डांस फॉर्म्स  जैसे भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी भी सीखी है. इतना ही नहीं श्रेया नोवेल भी लिख चुकी हैं, जिसका नाम Fade To White है. कुल मिलाकर एक्ट्रेस मल्टी टेलेनेटेड हैं. एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में स्नेहा गीथम नाम की तेलुगु फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह साल 2016 में लेडीज रूम वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.

Also Read मुन्ना भैया से लेकर गुड्डू पंडित तक.. इन सितारों ने OTT से बनाया नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें