23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suhana Khan: स्विमसूट पहने पूल में चिल करती दिखी सुहाना खान, शनाया कपूर भी दिखी बेहद हॉट

सुहाना खान और शनाया कपूर इन दिनों अपनी मां के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही है. सुहाना वहां से लगातार अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर कर फैंस को अपेडट दे रही है. वहीं, शनाया भी अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस को दिल जीत रही है. दोनों पूल में चिल करते दिखी.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) दुबई में अपनी मां गौरी खान के साथ वेकेशन मना रही है. उनके साथ महीप कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी दुबई में चिल कर रही है. बीते दिन सुहाना की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो येलो ड्रेस में बेहद ग्रॉजियर्स लगी थी. अब शनाया और सुहाना पूल में एंजॉय करते दिखे.

पूल में शनाया औऱ सुहाना खान

शनाया कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तसवीर लगाई है. इसमें वो अपनी बीएफएफ सुहाना खान के साथ दिख रही है. दोनों स्टारिकड पूल में नजर आ रही है. सुहाना और शनाया ने स्विमसूट पहना हुआ है. इसके साथ शनाया ने लिखा, गहरी बातचीत और आइस्ड कॉफी. तसवीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

सुहाना खान का मेकओवर

बीते दिन सुहाना खान ने अपनी कुछ ग्लैमरस तसवीरें इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी. इसमें सुहाना अपने नये मेकओवर को फ्लॉन्ट करते दिखी थी. येलो बॉडीकॉन ड्रेस औऱ डेनिम जैकेट में स्टारकिड स्टनिंग लगी थी. साथ ही सुहाना ने ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया था. सुहाना सैलून की ऑनर के साथ भी पोज देती नजर आई.

Also Read: Suhana Khan: टाइट फिटिंग ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई सुहाना खान, नये लुक में दिखी बिल्कुल अलग

सुहाना- शनाया इस फिल्म से कर रही डेब्यू

सुहाना खान जल्द ही खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा के साथ जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर रही है. ये मूवी अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसके अलावा सुहाना अपनी तसवीरों से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. वहीं, शनाया कपूर धर्मा प्रोडक्शंस के फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. इसमें उनके साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा है. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे है. शनाया, संजय कपूर औऱ महीप कपूर की बेटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें