23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Suhana Khan: किंग खान की प्रिंसेस मना रही हैं अपना 24 वां जन्मदिन, एक्ट्रेस बनने से पहले ऐसे हुई पॉपुलर

Happy Birthday Suhana Khan: सुहाना खान आज अपना 24 व जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आज हम आपको उनके बारे में हर वह जानकारी देंगे जिन्हें जानने के बाद आप गूगल बाबा पर सर्च करना बंद कर देंगे.

Happy Birthday Suhana Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान का आज जन्मदिन है. सुहाना 22 मई, 2024 को पूरे 24 साल की हो चुकी हैं. सुहाना खान एक्टिंग की काफी शौकीन हैं. सुहाना ने सबसे पहले साल 2018 में अपनी कॉलेज की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू में एक्टिंग किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई द आर्चीज से बॉलिवुड डेब्यू किया था.

इस फिल्म वह अगस्त्य नंदा के साथ लीड में थी. फिल्म में सुहाना की बेस्टफ्रेंड खुशी कपूर भी थी. अब वह सुजॉय घोष की अपकमिंग फिल्म किंग में अपने पिता शाहरुख खान के साथ बवाल मचाने आ रही हैं. फैंस को इनकी फिल्म का काफी ज्यादा इंतजार है.

Also Read दीपिका की तरह क्या कैटरीना कैफ भी हैं प्रेग्नेंट, लंदन से VIDEO वायरल, फैंस बोले- बेबी बंप छुपाया क्यों…

2094002852
Happy birthday suhana khan: किंग खान की प्रिंसेस मना रही हैं अपना 24 वां जन्मदिन, एक्ट्रेस बनने से पहले ऐसे हुई पॉपुलर 7

ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी लाइफ के बारे के वो सब कुछ बताएंगे जिसे जानने के लिए आप काफी बेकरार हैं.

अपने भाइयों की इकलौती बहन हैं सुहाना?

शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं, जिनमें सुहाना खान अपने दोनों भाइयों में इकलौती बहन है. इसकी वजह से उन्हें घर में काफी प्यार भी मिलता है.

क्या है सुहाना खान का एजुकेशन क्वालीफिकेशन?

सुहाना ने अपनी स्कूली पढ़ाई भारत के सबसे बड़े स्कूल्स में से एक स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. उसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन अर्डिंगली कॉलेज से कंप्लीट किया और अब न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी टिस्च ऑफ आर्ट्स में आगे की पढ़ाई कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर सुहाना के कितने फॉलोवर्स हैं?

सुहाना खान बचपन से ही लाइमलाइट में रही हैं. कभी अपने पिता के स्टारडम की वजह से तो कभी अपने एक्टिंग करियर को लेकर. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख और गौरी खान की ये प्रिंसेस एक्टिंग डेब्यू करने से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुकी थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इनके 5.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. फैंस उनकी एक पोस्ट के लिए नजर गड़ाए बैठे रहते हैं.

रिलेशनशिप को लेकर सुहाना का क्या मानना है?

एक इंटरव्यू के दौरान जब सुहाना खान से सवाल किया गया कि अगर उनका बॉयफ्रेंड उन्हें धोखा देता है तो उनका रिएक्शन क्या होगा? अगर वह आर्चीज की वेरोनिका होंगी तो उनके रिएक्शन कैसे होंगे और अगर वो सुहाना होंगी तो उनका रिएक्शन क्या होगा? इस सवाल पर सुहाना जवाब देती हैं कि ‘वेरोनिका के आगे-पीछे उसे चाहने वालों की लाइन लगी है, ऐसे में वो खुद भी जाकर दूसरे लोगों से बात करेगी, उनके साथ रिलेशनशिप में आएगी।’ लेकिन मैं उस तरह की लड़की हूं, जिसे लॉयल लड़के पसंद हैं. ‘अगर मेरा बॉयफ्रेंड मुझे चीट करेगा, तो मैं उसे छोड़ दूंगी। मैं उस तरह की लड़की हूं, जिसे वन वुमन मैन पसंद है। मुझे लगता है कि जो किरदार निभा रही हूं, मैं उससे बहुत अलग हूं। मेरे साथ अगर ऐसा होता है, तो मैं खूब रोऊंगी।’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें