बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करेंगी सुहाना खान! जोया अख्तर करेंगी लॉन्च

बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड सुहाना खान एक बार फिर चर्चा में हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली की कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 3:18 PM

बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड सुहाना खान एक बार फिर चर्चा में हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली की कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसके बाद फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कयास लगा रहे हैं. पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.

जोया अख्तर के ऑफिस में दिखीं सुहाना

हाल ही में शुक्रवार को सुहाना खान को फिल्म निर्माता जोया अख्तर के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया. बॉलीवुड फोटोग्राफर योगेन शाह द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में सुहाना को व्हाइट कलर के टैंक टॉप में बेज रंग के कार्गो पैंट और स्नीकर्स के साथ देखा जा सकता है. आप इस तसवीर को करीब से देखें तो सुहाना के पीछे एक लड़का एक स्क्रिप्ट पकड़े हुए देखा जा सकता है.


2.4 लाख रुपये का हैंडबैग थामे दिखीं स्टारकिड

सुहाना को अपनी गाड़ी से उतरकर डायरेक्टर जोया अख्तर के ऑफिस के लिए निकलते हुए देखा गया. सुहाना खान के कैजुअल लुक ने फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने अपने बालों को एक क्लचर के साथ 90 के दशक के ट्रेंडी बन में बाँधा था. उनके हैंडबैग की कीमत ने लोगों का हैरान किया. उनका हैंडबैग ही उनकी एकमात्र एक्सेसरी थी. अगर आप जानना चाहते हैं कि आर्म कैंडी की कीमत कितनी है तो आपको 2.4 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे. सुहाना ने आउटिंग के लिए Chanel Ligne Cannon Python Tote बैग को चुना.

लव लाइफ पर बेस्ड होगी कहानी

ऐसी अफवाहें हैं कि सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा फिल्म में अभिनय करेंगी. कहानी तीन टीनएज दोस्तों की लव लाइफ पर आधारित है. आर्चीज गैंग का ये हिंदी एडॉप्शन भारतीय दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग होने वाला है. जोया ने इस प्रोजेक्ट के लिए रीमा कागती को लिया है. जोया इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि आर्ची कॉमिक्स उनके बचपन और टीनएज के दिनों का अहम हिस्सा रही हैं.

Also Read: बिग बॉस से निकलकर ऑटो रिक्शा में कैसा लग रहा है? फैन के सवाल पर प्रतीक सहजपाल ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO
गर्ल गैंग संग जमकर इंज्वॉय करती हैं सुहाना खान

इस बीच सुहाना खान अपनी गर्ल गैंग के लिए समय निकालने में कभी असफल नहीं होती हैं. 21 वर्षीय अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा के साथ सबसे अच्छी दोस्त हैं. अनन्या जहां दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आने वाली फिल्म गहराइयां में नजर आएंगी, वहीं शनाया शशांक खेतान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version