14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहाना खान या न्यासा देवगन कौन है हॉट स्टार किड? किसकी है जबरदस्त फैन फॉलोविंग, जानिए बॉलीवुड डेब्यू की लेटेस्ट गॉसिप

Suhana Khan in white crop top Nysa Devgan in transparent dress star kid hot and bold look viral on internet: बॉलीवुड सेलेब्‍स के स्‍टारकिड्स भी अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अक्‍सर अपनी बोल्‍ड तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वहीं अजय देवगन और काजोल की बेटी न्‍यासा देवगन भी अपने स्‍टाइल से लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं.

Suhana Khan in Crop Top, Nysa Devgan Bold Photo : बॉलीवुड सेलेब्‍स के स्‍टारकिड्स भी अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अक्‍सर अपनी बोल्‍ड तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वहीं अजय देवगन और काजोल की बेटी न्‍यासा देवगन भी अपने स्‍टाइल से लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं. दोनों की ग्‍लैमरस तसवीरें लोगों का दिल चुरा ले जाती हैं. सुहाना और न्‍यासा दोनों ने ही बॉलीवुड में डेब्‍यू नहीं किया है, हालांकि दोनों की पॉपुलैरिटी किसी स्‍टार से कम नहीं है.

सुहाना खान सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर इंस्‍टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. सुहाना ने हाल ही में सर्दियों वाले फैशन को देखते हुए सुहाना फर वाले क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हैं. टॉप में फुल स्लीव और टर्टल नेक डिजाइन है. उन्‍होंने बालों को बांध रखा है और उनके चेहरे पर बालों की लटें उनके लुक को और आकर्षक बना रही है.

सुहाना खान ब्राउन आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं. सुहाना के हाथ में कॉफी मग पकड़ने के स्‍टाइल पर फैंस फिदा हो गए हैं. फोटो में सुहाना खान हाईनेक टॉप और डार्क ब्राउन ट्राउजर में दिख रही हैं. सुहाना अच्‍छे से जानती है कि खुद को कैसे अलग दिखाना है.

सुहाना खान की एक और तसवीर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं जिसमें वो ऑफ शोल्‍डर टॉप में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने इसके साथ डेनिम जींस कैरी किया है. उनका स्‍टाइल सेंस लोगों का ध्‍यान खींच रहा है.

इन तसवीरों में सुहाना खान की कातिलाना अदाएं फैंस को क्‍लीन बोल्‍ड कर रही है. वह ब्‍लैक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में दिख रही हैं. उनकी अदाएं कमाल है.

वहीं अजय देवगन की बेटी का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट नहीं हैं. हालांकि उनके पेरेंट्स न्‍यासा की खूबसूरत तसवीरें शेयर करते रहते हैं जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. न्‍यासा का एयरपोर्ट लुक भी अक्‍सर वायरल हो जाता है. वह वेस्‍टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट दोनों को अच्‍छे से कैरी करना जानती हैं. सुहाना इस व्‍हाइट ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

Also Read: मौनी रॉय की तसवीरों पर फिदा हुए फैंस, Black ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का दिखा बोल्‍ड अंदाज, Photos

सुहाना ट्रांसपेरेंट स्‍काई ब्‍लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखी थी. उन्‍होंने हैवी झुमके से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था. उनका ये लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

न्‍यासा देवगन की मॉम काजोल के साथ एक तसवीर वायरल हुई थी जिसमें वो ऑफ शोल्‍डर टॉप और डेनिम जींस में बेहद हॉट नजर आई थीं. वे ओपन हेयर में किसी एक्‍ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. न्‍यासा का स्‍टाइल सेंस भी कमाल का है.

Undefined
सुहाना खान या न्यासा देवगन कौन है हॉट स्टार किड? किसकी है जबरदस्त फैन फॉलोविंग, जानिए बॉलीवुड डेब्यू की लेटेस्ट गॉसिप 2

न्‍यासा देवगन की एक तसवीर ने लोगों का दिल जीता था. वह अपने अपने पापा की फिल्‍म तानाजी की स्‍क्रीनिंग के दौरान पहुंची थीं और उनके लुक ने सबका ध्‍यान खींच लिया था. वह व्‍हाइट पोल्‍का डॉट ड्रेस में दिखी थीं. ओपन हेयर लुक में वो बेहद बोल्‍ड और स्टाइलिश नजर आई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें