सुहाना खान ने दुबई के सैलून में कराया मेकओवर, न्‍यू लुक देख दीवाने हुए फैंस, यहां देखें PHOTOS

suhana khan makeover photos shahrukh khan daughter visited salon in dubai beautiful and glamorous look viral on internet fans comments bud : सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह फिलहाल फिल्मों से दूर है लेकिन अपनी स्‍टाइलिश तसवीरों की वजह से वह चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. उनके तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2020 8:55 PM

Suhana Khan Photo: सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह फिलहाल फिल्मों से दूर है लेकिन अपनी स्‍टाइलिश तसवीरों की वजह से वह चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. उनके तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. अब उनकी एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वह फिलहाल अपने पापा के साथ दुबई में हैं. शाहरुख खान आईपीएल मैचों (IPL 2020) को इंज्‍वॉय कर रहे हैं.

अब सुहाना खान की एक सैलून से कुछ तस्वीरें सामने आई है जहां सुहाना मेकओवर करवा रही हैं. वह हेयर कट करवा रही हैं और नेल्स मेकओवर करवा रही हैं. इसके साथ ही सुहाना खान ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर कुछ तसवीरें साझा की है जिसमें अपना नेल आर्ट दिखाती नजर आ रही हैं. उनकी इन तसवीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है. सुहाना खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि हाल ही में सुहाना खान की तसवीरें पर यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए थे जिसका शाहरुख खान की लाडली ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. सुहाना खान को ट्रोलर्स ने ‘काली’ कहा था. सुहाना खान ने अपनी एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था,’ यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें बता दूं. ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं. काली शब्द उस महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जिसका कलर डार्क होता है.’ सुहाना के इस पोस्‍ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

सुहाना खान ने दुबई के सैलून में कराया मेकओवर, न्‍यू लुक देख दीवाने हुए फैंस, यहां देखें photos 2

इस तसवीर के साथ सुहाना खान ने एक लंबा चौड़ा पोस्‍ट लिखा था. उन्‍होंने लिखा,’ अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिन्हें हमें ठीक करने की आवश्यकता है !! यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की / लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रस्त हो गये हैं. यहां मेरी मौजूदगी के बारे में कुछ कमेंट्स किए गए हैं.’

Also Read: सिंगर नेहा कक्‍कड़ ने कॉपी किया अनुष्‍का शर्मा का ब्राइडल लुक? शादी की PHOTOS देख सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी बातें

सुहाना खान ने अंत में लिखा था,’ मुझे खेद है कि अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैचमेकिंग या यहां तक कि आपके स्वयं के परिवारों ने भी आपको आश्वस्त किया है, कि यदि आप 5 “7 और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं. मैं 5″3 हूं और ब्राउन कलर की हूं. इसके बाद भी मैं बेहद खुश हूं और आपको भी होना चाहिए.’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version