हाथ में कोल्ड ड्रिंक लिए सुहाना खान ने दिया स्टाइलिश पोज, पूल किनारे स्लीवलेस टॉप में ग्लैमरस दिखी स्टारकिड

Suhana Khan latest photo: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. सुहाना अपनी हर फोटो से इंटरनेट पर छा जाती है. स्टारकिड ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो व्हाइट टॉप में बेहद ग्लैमरस लग रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 9:13 AM

Suhana Khan latest photo: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. सुहाना अपनी हर फोटो से इंटरनेट पर छा जाती है. स्टारकिड ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो व्हाइट टॉप में बेहद ग्लैमरस लग रही है.

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फोटो शेयर की है, जिसे उनकी मां गौरी खान ने क्लिक की है. इस तसवीर में सुहाना व्हाइट स्लीवलेस टॉप और डेनिम शार्ट्स में दिख रही है. ओपन हेयर में वो अलग- अलग पोज में फोटोज क्लिक करवा रही है. हाथ में सुहाना ने एक सॉफ्ट ड्रिंक की कैन ली हुई है.

स्टारकिड पूल किनारे खूबसूरत पोज दे रही है और वो इन तसवीरों में बेहद ग्लैमरस लग रही है. इसपर कमेंट करने से उनके पिता और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी नहीं रह पाए. शाहरुख लिखते है, क्या मैं दिखावा कर सकता हूं कि यह तुम हो और यह कोला अचानक हुई घटना है…और अभी भी तस्वीर की सराहना करता हूं? वहीं, गौरी खान ने भी सुहाना की तसवीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Also Read: Kapil Sharma Show छोड़ने के खबरों के बीच सुमोना की ग्लैमरस फोटो वायरल, फैंस बोले- कपिल ने नहीं लिया क्या

गौरी खान ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हां, नीला मेरा पसंदीदा रंग है.‘ इसपर कमेंट करते हुए शाहरुख खान लिखते है, ‘तस्वीर में तुमने जो कोई भी रंग लिए हैं, सुहाना इसमें हैं, जो कि हमारा पसंदीदा रंग है.‘ इस तसवीर पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे है. कई यूजर्स ने तसवीर पर वॉव जैसे कमेंट भी लिखे.

इससे पहले सुहाना खान ने अपनी नयी हेयरस्टाइल की फोटो भी फैंस के साथ इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. इस फोटो में उनके बालों में हल्का कर्ल दिख रहा था और इसमें वो बेहद दिलकश लग रही थी. बता दें कि स्टारिकड इन दिनों न्यूयार्क में पढ़ाई कर रही है और अक्सर अपनी फोटोज वहां से शेयर करती रहती है.

Next Article

Exit mobile version