रेव पार्टी में फंसे आर्यन खान की जब चर्चा तेज हुई, तो वायरल होने लगी सुहाना की पार्टी PICS

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की, जिसमें आर्यन भी शामिल था. एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है.

ARYAN KHAN FAN PAGE | INSTAGRAM

logo_app

इस बीच शाहरुख की बेटी और आर्यन की बहन सुहाना खान की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सुहाना बेहद खूबसूरत हैं.

SUHANA KHAN | INSTAGRAM

logo_app

सुहाना खान के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं और उनके नाम से इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज बने हुए है. इसपर सुहाना की कई ग्लैमरस तसवीरें मौजूद हैं.

SUHANA KHAN | INSTAGRAM

सुहाना को पार्टी करना काफी पसन्द हैं और अक्सर वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए फोटोज फैंस के साथ शेयर करती है.

SUHANA KHAN FAN PAGE | INSTAGRAM

सुहाना खान इस ब्लैक आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. अपने दोस्तों के साथ वो कैमरे को देखकर ग्लैमरस तरीके से पोज दे रही है.

SUHANA KHAN FAN PAGE | INSTAGRAM

कुछ समय पहले ही सुहाना खान ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान स्टारकिड की तसवीरें पार्टी करते हुए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

SUHANA KHAN FAN PAGE | INSTAGRAM

सुहाना खान अपने भाई आर्यन के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. ये तसवीर गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अबराम अपने भाई-बहनों के साथ काफी खुश दिख रहे है.

GAURI KHAN | INSTAGRAM