सुहाना खान ने शेयर की नन्हे अबराम की ये तस्वीर, आईपैड में गेम खेलते दिखे शाहरुख के लाडले

शाहरुख खान और गौरी खान के बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम बॉलीवुड के टिनसेल टाउन की आने वाली पीढ़ी में तीन सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2022 10:34 PM

शाहरुख खान और गौरी खान के बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम बॉलीवुड के टिनसेल टाउन की आने वाली पीढ़ी में तीन सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स हैं. हालांकि आर्यन और सुहाना खान ने अभी तक शोबिज में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वे काफी सुर्खियों का हिस्सा हैं. सुहाना अपने सोशल मीडिया स्पेस पर काफी सक्रिय हैं, जहां वह अक्सर अपने जीवन की झलकियां साझा करती हैं, जबकि प्रशंसक अधिक के लिए वापस आते रहते हैं. इसी क्रम को ध्यान में रखते हुए कुछ समय पहले सुहाना ने अपने भाई अबराम की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी.

आईपैड पर गेम खेलते दिखे अबराम खान

इस सुहाना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरिज पर अपने छोटे भाई अबराम की एक तस्वीर साझा की जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में अबराम को आईपैड पर कैमरे की तरफ पीठ करके गेम खेलते हुए देखा जा सकता है. आर्यन ने तस्वीर में अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लिया है. तस्वीर में अबराम को एक कालीन पर घुटने टेक कर बैठे हैं. वो अपने आईपैड पर खेलते है. 9 वर्षीय अपने खेल में पूरी तरह से बिजी लग रहे हैं. ऐसा लगता है कि स्टार किड पहले से ही गेमर समर्थक है. हम तस्वीर में उनके पालतू दोस्त को कुर्सी पर बैठे हुए भी देख सकते हैं.

सुहाना खान ने शेयर की नन्हे अबराम की ये तस्वीर, आईपैड में गेम खेलते दिखे शाहरुख के लाडले 2
आईपीएल ऑक्शन में आर्यन खान संग पहुंचीं थी सुहाना

शाहरुख, जूही चावला के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, और शनिवार और रविवार को बेंगलुरु में आईपीएल नीलामी में उनके बच्चों आर्यन और सुहाना खान का प्रतिनिधित्व किया गया था. आईपीएल नीलामी के पहले दिन, आर्यन को शाहरुख की ब्लैक डोल्से और गब्बाना ब्लेज़र के साथ एक काली शर्ट और मैचिंग ट्राउज़र पहने देखा गया था. नीलामी में सुहाना की पहली बार शामिल हुई थीं.

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपने बेडरूम की तस्वीर, टेबल पर रखे फोटो फ्रेम पर टिकी फैंस की निगाह सुहाना खान बॉलीवुड मे करेंगी डेब्यू!

सुहाना खान पिछले दिनों फिल्म निर्माता जोया अख्तर के ऑफिस से बाहर निकलती दिखी थी. जिसके बाद कयास लगने लगे थे कि वो जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं. बॉलीवुड फोटोग्राफर योगेन शाह ने स्टारकिड की तसवीरें पोस्ट की थी. इनमें वो व्हाइट कलर के टैंक टॉप में बेज रंग के कार्गो पैंट में नजर आई थी.

Next Article

Exit mobile version