25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर को ईडी ने किया गिरफ्तार, 9 दिन की हिरासत में भेजा

Money Laundering Case Sukesh Chandrashekhar: सुकेश चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक नए मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी के खिलाफ की गई कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है.

Money Laundering Case Sukesh Chandrashekhar: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को ठगने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक नए मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उन्हें नौ दिन के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है.

सुकेश चंद्रशेखर हुए गिरफ्तार

चंद्रशेखर पर लगाए गए नए आरोप उस 3.5 करोड़ रुपए से संबंधित हैं, जो मलविंदर सिंह की पत्नी जपना ने कथित रूप से दिए थे. उनसे कहा गया था कि इस धन का इस्तेमाल उसके पति को जमानत दिलाने के लिए किया जाएगा. मलविंदर सिंह वर्तमान में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन की कथित हेराफेरी से जुड़े एक मामले में जेल में है. निदेशालय ने चंद्रशेखर को पहले मलविंदर सिंह के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित ठगी को लेकर एक पीएमएलए मामले में गिरफ्तार किया था.

सुकेश ने जैकलीन को दी थी वैलेंटाइन की बधाई

बता दें कि बीते दिनों जब सुकेश चंद्रशेखर की कोर्ट में पेशी थी. उसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए जैकलीन को वैलेंटाइन डे की बधाई दी. आपको बता दें, कि जब सुकेश से अभिनेत्री के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से उन्हें वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं.” इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वह अभिनेत्री पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

Also Read: Shehzada: कार्तिक आर्यन ने शहजादा के लिए ली मोटी रकम, कृति सेनन के हाथ लगे इतने करोड़, फीस सुन हो जाएंगे दंग
नोरा फतेही को लेकर कही थी ये बात

जैकलीन फर्नांडीज का जिक्र करते हुए कॉनमैन ने कहा, “जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप उनकी रक्षा करने की कोशिश करते हैं.” सुकेश से यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने अभिनेत्री नोरा फतेही को पैसे की पेशकश की, जिस पर उन्होंने कहा, “मैं सोना खोदने वालों पर टिप्पणी नहीं करता.” सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ करोड़ों रुपये की जबरन वसूली और एक व्यवसायी की पत्नी को धोखा देने के मामले में दर्ज किया गया था. अदालत ने आज मामले में कुर्क की गई उनकी संपत्ति की नीलामी के मुद्दे पर सुनवाई की. सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें