Sukumar Director: संध्या थिएटर में हुए हादसे पर पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने तोड़ी अपनी चुप्पी कहा- “पिछले 3 दिन…
पुष्पा 2 की सफलता के बीच डायरेक्टर सु्कुमार ने संध्या थिएटर हादसे पर दिल की बात कही, सु्कुमार ने राजामौली को धन्यवाद दिया और पुष्पा 2 को पैन इंडिया हिट बताया.
Sukumar Director: पुष्पा 2: द रूल की सफलता का जश्न हैदराबाद के अवासा होटल में मनाया गया. इस मौके पर डायरेक्टर सु्कुमार ने कई अहम बातें शेयर कीं. उन्होंने राजामौली का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि उन्हीं की सलाह पर पुष्पा को पैन इंडिया रिलीज किया गया. सु्कुमार ने बताया कि पहले वह इसे सिर्फ एक रीजनल फिल्म मानते थे, लेकिन राजामौली ने कहा, अगर इसे पैन इंडिया रिलीज करोगे, तो ये खुद-ब-खुद पैन इंडिया फिल्म बन जाएगी.
संध्या थिएटर हादसे पर सु्कुमार का दर्द
सु्कुमार ने संध्या थिएटर हादसे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “पिछले 3 दिनों से मैं खुश नहीं हूं. एक डायरेक्टर बहुत सेंसिटिव होता है. मैंने 3 साल मेहनत करके फिल्म बनाई, लेकिन मैं जिंदगी नहीं बना सकता. फिल्म रिलीज के दौरान जो हादसा हुआ, उसने मेरा दिल तोड़ दिया.”
पुष्पा 2 के कलेक्शन पर बात करने से पहले दर्द बांटा
उन्होंने बताया कि इस हादसे से उबरने में काफी वक्त लगा. उन्होंने कहा, “जब तक मैं इस घटना से बाहर नहीं आया, तब तक कलेक्शन पर बात करने की हिम्मत नहीं हुई. मैं उस परिवार से माफी मांगता हूं और उनकी हर जरूरत में साथ खड़ा रहूंगा.”
डायरेक्शन टीम का धन्यवाद और इमोशनल पल
सु्कुमार ने अपनी पूरी डायरेक्शन टीम का धन्यवाद दिया और उनके सपोर्ट को सराहा. उन्होंने यह भी कहा कि पुष्पा 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके लिए एक सपना है.
फैंस और दर्शकों के लिए खास मैसेज
सु्कुमार ने दर्शकों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. फिल्में एंटरटेनमेंट के लिए होती हैं, जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं है.