16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकदूजे को डेट कर रहे हैं सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह? ‘राधा कृष्ण’ एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

मुदगलकर ने कहा, ''कुछ नहीं हो रहा है. हम अच्छे दोस्त हैं." बता दें कि उनका पौराणिक ड्रामा चार साल तक चलने के बाद हाल ही में खत्म हुआ है. मुदगलकर आगे कहते हैं, "समय के साथ हम अपने काम पर फोकस कर रहे हैं.

अभिनेता सुमेध मुदगलकर और मल्लिका सिंह को लेकर चर्चा है कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने पौराणिक शो राधाकृष्ण में काम करना शुरू किया था और उनकी केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया. इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा. अब इसे लेकर सुमेध मुदगलकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हम अच्छे दोस्त हैं

मुदगलकर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में कहा, ”कुछ नहीं हो रहा है. हम अच्छे दोस्त हैं.” बता दें कि उनका पौराणिक ड्रामा चार साल तक चलने के बाद हाल ही में खत्म हुआ है. मुदगलकर आगे कहते हैं, “समय के साथ हम अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. मैं बस इस बात से परेशान हूं कि सिर्फ मेरी और मल्लिका की ही बात होती है. बसंत (भट्ट, अभिनेता) ने भी शो को बहुत कुछ दिया है. वह मेरे और मल्लिका के भी अच्छे दोस्त हैं.”

इस वजह से आ रही अफवाहें

उनकी डेटिंग के बारे में उन्होंने कहा, “हमने नहीं किया. हमने एक अच्छा समीकरण साझा किया. मैं यह नहीं कह सकता कि हमने हमेशा एक अच्छा समीकरण साझा किया है या हम एक साझा करेंगे. वह एक बेहतरीन इंसान हैं, इसलिए ऐसा (रिश्ते की अफवाहें) आ सकती है. अगर उन्हें (लोगों को) कुछ पता होना चाहिए तो हम खुलकर सामने आए हैं और इसके बारे में बात की है.”

मल्लिका का भविष्य उज्ज्वल है

उन्होंने मल्लिका के बारे में कहा, “मल्लिका का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने राधा के किरदार को सब कुछ दिया है और इसके लिए काफी मेहनत भी की है. मैं वास्तव में इसका सम्मान करता हूं. मेरे साथ काम करना आसान काम नहीं है. वह उनमें से एक हैं जिन्हें मेरे साथ सबसे ज्यादा काम करना है और उन्होंने एक सराहनीय काम किया है.

Also Read: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग आउटफिट को 200 कारीगरों ने किया था तैयार, सामने आई डिटेल्स
निजी ज़िंदगी का दिखावा करना पसंद नहीं

मुद्गलकर ने माना कि वह वर्तमान में “अविवाहित” हैं. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वह “निजी जीवन के बारे में बात करने में सहज नहीं हैं”. एक्टर ने कहा,“मुझे अपनी निजी ज़िंदगी का दिखावा करना पसंद नहीं है. यह पर्सनल ही रहना चाहिए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें