25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : अक्‍टूबर में ऐसा महसूस कर रही हैं कपिल शर्मा की ‘भूरी’, न्‍यूड मेकअप लुक में शेयर की ये दिलकश PHOTO

sumona chakravarti aka bhuri from the kapil sharma show makeup photos in bikini bold pic viral on social media fans says this bud : चर्चित टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में भूरी के किरदार में नजर आती है. उनकी और कपिल शर्मा की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है. अक्सर सुमोना अपनी तसवीरों के कारण चर्चा में रहती है.

Sumona Chakravarti photo : चर्चित टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में भूरी के किरदार में नजर आती है. उनकी और कपिल शर्मा की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है. अक्सर सुमोना अपनी तसवीरों के कारण चर्चा में रहती है. इन दिनों एक्ट्रेस की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सुमोना का अंदाज देखकर आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे. अब उनकी एक और तसवीर वायरल हो रही है.

इस तसवीर में सुमोना चक्रवर्ती न्‍यूड मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस ने इस तसवीर को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ अक्‍टूबर का एहसास.’ इस तसवीर के साथ उन्‍होंने #NudeMakeUp #LessIsMore #NoFilterNeeded का इस्‍तेमाल किया है. उनकी इस तसवीर पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं.

असल जिंदगी में सुमोना काफी बोल्‍ड है. इस तसवीर में भी उनका कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिलेगा. एक यूजर ने लिखा,’ खुद अपने ऊपर हंसकर दूसरों को हंसाना आसान काम नहीं, बहुत टैलेंट चाहिए, सलाम सुंदरी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी खुशी के ठिकाने बहुत होंगे लेकिन मेरी बेचैनी की वजह बस तुम हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ स्‍मोकी न्‍यूड मेकअप में आप कमाल लग रही हैं.’

Also Read: Bigg Boss 14 October 23 episode LIVE Updates : निशांत सिंह मलकानी बनें घर के पहले कैप्‍टन, इन कंटेस्‍टेंट्स के बर्ताव से टूटी निक्‍की

बता दें कि सुमोना ने लोकप्रियता बड़े अच्छे लगते हैं से पायी, लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ ने उन्हें हर घर में नई पहचान दिलाई है. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है. उन्‍होंने कई फिल्‍मों और टीवी सीरियल्‍स में काम किया है. सुमोना चक्रवती और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. सुमोना ने साल 2018 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल शर्मा की पत्‍नी मंजू के‍ किरदार में नजर आईं. इस किरदार से उन्‍हें खासा पहचान मिली. दोनों की जुगलबंदी ने दर्शकों का खूब मन मोहा था.

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला अभिनीत फिल्म ‘मन’ से की थी. इसके बाद कुछ सालों तक कई टेलीविजन शोज़ में नजर आईं. हालांकि उन्‍हें बड़ी सफलता साल 2011 में बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित टेलीविजन शो ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’ में निभाए गए किरदार नताशा से मिली.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें